इस्लामाबाद पुलिस को 25 दिसंबर को सुबह-सुबह फ़ोन आया, फ़ोन में एक व्यक्ति अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था और जय हिन्द के नारे लाग रहा था. पुलिसवाले उसकी भाषा नहीं समझ रहे थे. लेकिन उसके कहे कुछ शब्दों से उन्हें पता चला गया कि वो एक भारतीय है.
Sub-Inspector शब्बीर एहमद ने बताया,
सुबह 3:30 बजे के आस-पास पहली बार फोन आया. कॉलर बार-बार कन्ट्रोल रूम में फ़ोन कर रहा रहा था और गंदी भाषा का प्रयोग कर रहा था. उसने धमकियां भी दीं. वो IG और Deputy IG से बात करना चाहता था. उसने हमें ‘जय हिन्द’ बोलने को कहा.

एक कॉल में कॉलर ने बताया कि उसका नाम ‘Zashe’ है और वो भारतीय है.
पुलिस विभाग का Caller Line Identification(CLI) ख़राब था, इसलिये कॉलर का पता नहीं चला. लेकिन बाद में Telecommunications विभाग ने उन्हें बताया कि कॉल भारत से आया था. इस इंसान से तंग आकर पुलिस ने इसके ख़िलाफ़ कंप्लेंट की है.
ये देशप्रेमी जो भी है, इनसे विनती है, भाई ऐसे मिट्टीपलीत मत कर!