पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को मिली सज़ा के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच एक अच्छी ख़बर आई है. भारतीय कोस्टगार्ड ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए, पाकिस्तानी मेरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी के 2 कमांडो को गहरे समंदर में डूबने से बचा लिया.

बीते रविवार को पाकिस्तानी मेरीटाइम सिक्योरिटी की हाई स्पीड बोट रास्ता भटक गई थी. इस बोट में 6 मरीन कमांडो सवार थे. ऐसे में पाकिस्तानी एजेंसी ने भारतीय कोस्टगार्ड से मदद मांगी. कोस्टगार्ड ने गुजरात के ओखा एरिया में तुरंत अपने शिप और हेलीकॉप्टर की मदद से बचाव ऑपरेशन चलाया. दरअसल पाकिस्तानी मेरीटाइम सिक्योरिटी की बोट में खराबी आने की वजह से, वो गहरे समंदर में फंस गई. इस दौरान भारतीय मछुआरों ने भी इनकी मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाकर दोनों कमांडों को डूबने से बचा लिया.

दिन भर चले इस ऑपरेशन में भारतीय कोस्ट गार्ड, पाकिस्तानी मेरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी के 2 कमांडो को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन इनमें से एक की हालत काफ़ी गंभीर थी. वहां मौजूद डॉक्टर्स ने बेहोश पाकिस्तानी मरीन अफ़सरों को तुरंत अटेंड किया.

हालांकि 4 अन्य पाकिस्तानी कमांडो को जान नहीं बचाई जा सकी.पाकिस्तानी मेरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी ने चार शवों को खोजा. भारतीय कोस्टगार्ड की इस मदद के लिए पाकिस्तानी मेरीटाइम सिक्योरिटी के डीजी ने फ़ोन मदद के लिए शुक्रिया अदा किया.