वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करते हुए हज़ारों फ़ैन में से एक फ़ैन ने सबका दिल जीत लिया था. वो थीं, चारुलता पटेल.

NDTV
Twitter

चारुलता पटेल का 87 की उम्र में निधन हो गया. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई. 13 जनवरी, शाम को 5:30 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.  

87 वर्षीय चारुलता पटेल, Vuvuzela लेकर गालों पर तिरंगा पेंट करवाकर भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच को देखने पहुंचीं थीं. क्रिकेट के लिए उनकी दीवानगी ने उनके नाम को घर-घर तक पहुंचा दिया. मैच के बाद, विराट कोहली और रोहित शर्मा उनसे मिलने और आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. 

मिलने के बाद विराट कोहली ने ट्विटर पर उनके लिए ट्वीट किया था.


‘मैं सभी फ़ैन्स के प्यार और समर्थन का शुक्रिया करूंगा ख़ासतौर पर चारुलता पटेल जी का. वो 87 हैं और जितने फ़ैन्स से मैं मिला हूं शायद उनमें सबसे ज़्यादा पैशनेट और डेडिकेटेड है. उम्र बस एक संख्या है, पैशन आपको दूर-दूर तक ले जाता है. ‘

पेप्सी ने उन्हें अपने स्वैग कैंपेन का भी हिस्सा बनाया था.

चारुलता पटेल के निधन पर बीसीसीआई ने ट्वीट द्वारा शोक जताया 

इस ख़बर पर फ़ैन्स की प्रतिक्रिया-