हम मीडिल क्लास वाले होटल से चेक ऑउट करते समय फ़्री का शैंम्पू, सोप या फिर लोशन लेना नहीं भूलते. बात साबुन और शैंम्पू समझ में आता है, पर होटल के कमरे से गैजेट्स और दूसरी चीज़ें चुराना एकदम ग़लत है. ऐसी ही ग़लती एक भारतीय कपल ने बाली जा कर कर डाली, जिसके लिए अब उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, टीवी होस्ट और और एक्ट्रेस मिनी माथुर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बाली घूमने गये एक भारतीय जोड़े की तलाशी ली जा रही है. वीडियो के मुताबिक, ये भारतीय कपल होटल से निकलते समय वहां से तौलिए, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और सजावट का सामान चोरी करके ले जा रहा था. पर चेकिंग के दौरान होटल स्टाफ़ ने इनकी चोरी पकड़ ली और उनके बैग से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया.
The worst example of entitled indian travellers who are a disgrace to the image of our country. Casually stealing hand washes, room artefacts, hair dryers from a hotel room in Bali. And the uncle pawing the hotel person at the end is just 🤮 pic.twitter.com/UONwWCKmUq
— Mini Mathur (@minimathur) July 27, 2019
इसके बाद कपल ने होटल स्टाफ़ के सामने अपनी ग़लती कबूल कर, उनसे जाने देने की प्रार्थना की. यही नहीं, कपल ने उन्हें इस सामान पैसे देने की बात भी कही, पर स्टाफ़ ने उनसे पैसे लेने से इंकार कर दिया. फिलहाल, इसके बाद की कहानी अभी तक सामने नहीं आई है, पर हां सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन ज़रूर आ गये हैं.
It’s an real disgrace to all the Indians
— Rajesh yadav (@rajeshasli) July 27, 2019
You should see the uncles and aunties who travel on business class. They pass orders to the crew as though they’re their personal slaves.
— Rohit (@RohitBJP) July 27, 2019
Foreign flight stewards dread flying in and out of India.
This is so shameful, yet so common. People do it out of habit, affluent, smart people. And look at the defiance here , they are so rude to the hotel staff even after being caught. "We will pay" .. throwing money around seems to be the answer for all wrongdoings for these people
— Sanghamitra (@mitraphoenix) July 27, 2019
जब भी हम विदेश जाते हैं, तो अपने देश के एम्बेसडर कहलाते हैं. ऐसी हरकतों की वजह से पूरे देश की इमेज ख़राब होती है. आज इस भारतीय जोड़े की वजह से बाली में पूरा इंडिया बदनाम हो रहा होगा.