इंग्लैंड में लंदन के Kennington Oval ग्राउंड पर कल भारतीय दर्शकों ने अपने टीम के जीत के अलावा भी कुछ ऐसा देखा, जिसकी आज चर्चा हो रही है. कल का मैच देखने के लिए विजय माल्या अपने बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ स्टेडियम में पहुंचे हुए थे, विजय माल्या ने अपनी फ़ोटो ट्वीट भी की.  

माल्या मैच देखने के बाद बाहर निकल रहे थे, तब मीडिया ने उन्हें घेर लिया और कुछ सवाल दागने लगे. पीछे से भारतीय दर्शकों ने ‘विजय माल्या चोर है’ के नारे लगा दिए. ये नारे क्यों लगे, इसका अंदाज़ा आपको होगा, फिर भी बता देते हैं.  

विजय माल्या पर भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ का कर्ज़ है, जिसे बिना चुकाए वो देश छोड़ कर चले गए. यहां विजय माल्या को ‘भगौड़े’ का टैग मिल गया है.  

स्टेडियम के बाहर जब विजय माल्या के खिलाफ़ नारे लग रहे थे, एक पत्रकार ने विजय माल्या की प्रतिक्रिया जाननी चाही. जिस पर माल्या का जवाब था, ‘मैं बस कोशिश कर रहा हूं कि मेरी मां को नुकसान न पहुंचे.’