‘ऊपरवाला जब भी देता है, छप्पर फ़ाड़ कर देता है.’ 

ऐसा ही कुछ तेलंगाना के एक किसान के साथ भी हुआ. सूखे से परेशान होकर विलास रिक्‍काला 2014 में दुबई चला गया था. हाल ही में वीज़ा ख़त्म होने की वजह से उसे वापस लौटना पड़ा. हांलाकि, दुबई से लौटने के बाद उसके साथ जो हुआ वो उसने सोचा भी नहीं होगा. रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना का ये किसान लॉटरी में 28.5 रुपये की रकम जीत गया है. विलास ने ये लॉटरी टिकट दुबई से वापस आने से पहले ख़रीदा था.  

India Times

विलास तेलंगाना के निजामाबाद गांव का रहना वाला है. दुबई में वो बतौर कुली और ड्राइवर काम करता था. दुबई से लौटने से पहले विलास ने यूएई बिग टिकट ड्रॉ की मासिक लॉटरी टिकट ख़रीदी थी. वहीं बीते शनिवार विलास के दोस्तों ने उसे फ़ोन पर बताया कि वो 28.5 करोड़ रुपये लॉटरी में जीत गया है. 20 हज़ार रुपये की रकम वाली ये टिकट उसने दोस्तों से उधार लेकर और अपने जोड़े हुए पैसों से ख़रीदी थी.  

Timesnow

ये ख़बर सुनने के बाद से विलास बेहद ख़ुश है, उसका कहना है कि जब उसने ये ख़बर अपनी मां को सुनाई, तो उन्हें उनके कानों पर विश्वास नहीं हुआ. विलास इन पैसों को अपनी बेटियों की पढ़ाई के लिये इस्तेमाल करेगा.  

लॉटरी का आयोजन हर महीने अबूधाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया जाता. इससे पहले भी एक भारतीय ने लॉटरी में मोटी रक़म जीती थी.