बॉर्डर पर तनाव के बीच भारत सरकार ने चीन के ख़िलाफ़ एक बार फिर से ‘डिजिटल स्ट्राइक’ की है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को मोबाइल गेम PUBG समेत चीन के 118 मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Ministry of Information & Technology bans PUBG and 118 other mobile applications pic.twitter.com/3bnFiaY9VW
— ANI (@ANI) September 2, 2020
भारत सरकार ने चाइनीज़ गेमिंग ऐप PUBG को भारत में पूरी तरह बैन कर दिया है. पब्जी के अलावा इस लिस्ट में CamCard, Baidu, Cut Cut, VooV, Tencent Weiyun, Rise of Kingdoms, Zakzak जैसे ऐप्स का नाम भी शामिल है.
बता दें कि चीन के मोबाइल ऐप्स पर भारत की ये तीसरी ‘डिजिटल स्ट्राइक’ है. इससे पहले जून अंत में भारत ने टिकटॉक समेत 47 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था और उसके बाद जुलाई अंत में 59 ऐप्स प्रतिबंधित किए थे. सरकार ने इस फ़ैसले के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया है.
भारत सरकार ने ये फैसला उस वक़्त लिया है जब आज लद्दाक में भारत-चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक हुई है. इस बीच आईटी मंत्रालय ने तीसरी ‘डिजिटल स्ट्राइक’ कर LAC पर घुसपैठ कर रहे चीन के मुंह पर ज़ोरदार तमाचा मारा है.