इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फ़ोर्मेशन टेक्नॉलॉजी (आईटी) मंत्रालय ने चीनी कंपनियों द्वारा संचालित 59 ऐप्स पर पाबंदी लगा दी है. ये ऐप्स एन्ड्रॉयड, आईओएस दोनों पर प्रतिबंधित रहेंगी.


Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में TikTok, ShareIt, UC Browser, Likee, WeChat, Viva Video, Vigo Video जैसी ऐप्स भी शामिल हैं.  

BBC की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के मुताबिक़ ये ऐप्स ‘भारत की संप्रभुता एवं एकता, सुरक्षा और व्यवस्था के लिए नुक़सानदेह’ हैं और इसीलिए इन पर प्रतिबंध लगाया गया है. 

प्रतिबंधित ऐप्स की पूरी सूची-

मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज़ में 130 करोड़ भारतीयों के डेटा सिक्योरिटी और उनकी प्राइवेसी की सुरक्षा को इस क़दम का कारण बताया गया. 

मंत्रालय ने आईटी एक्ट, सेक्शन 69ए के तहत ये निर्णय लिया है.   

ट्विटर की प्रतिक्रिया-