अगर आपके अंदर भी ट्रैवलिंग का कीड़ा फड़फड़ा रहा है, तो ये ख़बर आपके अंदर के कीड़े को शांत कर सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सरकार ने ऐसे लोगों को इनाम देने की योजना बनाई है, जो साल में 15 टूरिस्ट स्पॉट्स के चक्कर काट आयेंगे.
ADVERTISEMENT

यूनियन टूरिज़्म मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बताया कि ट्रैवलर्स के लिए ये कोई Monetary Benefit नहीं है बल्कि एक Incentive है.
बीते शुक्रवार को ओडिशा के कोनार्क में हुए नेशनल टूरिज़्म कॉनफ़्रेंस में टूरिज़्म मंत्री ने कहा, ‘1 साल में देश में 15 डेस्टिनेशन घूमने वालों और हमारी वेबसाइट पर तस्वीरें डालने वालों के सफ़र का ख़र्चा टूरिज़्म मंत्रालय उठाएगा’
ADVERTISEMENT
इस Incentive को पाने के लिए टैर्वलर्स को अपने होम स्टेट के बाहर घूमना होगा.
मंत्री जी ने ये भी कहा कि ऐसे लोगों को इंडियन टूरिज़्म का ब्रैंड अम्बैसेडर का सम्मान देना चाहिए.

तो देर किस बात की है बैग पैक करो और बरसों से कैंसल हो रहे प्लैन्स को अमल में लाओ.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़