भारतीय सैन्य शक्ति के बारे में कहा जाता है, आप अपना दिल अपनी आस्तीन पर और रेज़्युम अपनी वर्दी पर लगा कर चलते हैं.
भारतीय नौसेना की जांबाज़ी की कई कहानियां आपने पढ़ी और फ़िल्मों के माध्यम से देखी होंगी.
आज नौसेना के रैंक्स के बारे में जान लीजिए
भारतीय नौसेना में रैंक्स की तीन श्रेणियां होती हैं-
1. कमिशन्ड ऑफ़िसर
2. जूनियर कमिशन्ड ऑफ़िसर
3. नॉन कमिशन्ड ऑफ़िसर
1. कमिशन्ड ऑफ़िसर
ADVERTISEMENT
Admiral of the Fleet
ये 5 स्टार रैंक है. अभी तक किसी भी भारतीय को ये रैंक नहीं दिया गया है. ये रैंक ऑफ़िसर को आजीवन के लिए दिया जाता है.

Admiral
Admiral को Chief of Naval Staff भी कहा जाता है. ये एक 4 स्टार रैंक है. Admiral Karambir Singh अभी इस पद पर हैं.
ADVERTISEMENT


Vice Admiral
Vice Admiral को Vice Chief of Naval Staff भी कहा जाता है. ये रैंक एक 3 स्टार ऑफ़िसर को दिया जाता है. Vice Admiral Ashok Kumar अभी इस पद पर हैं.

ADVERTISEMENT

Rear Admiral
ये Admiral रैंक्स में सबसे नीचे आता है. ये पद 2 स्टार ऑफ़िसर को दिया जाता है. नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी किसी ऑफ़िसर को Real Admiral बनाते हैं.


ADVERTISEMENT
Commodore
इस रैंक का मतलब होता है एक ऐसा अफ़सर जो 1 से अधिक जहाज़ों का कमांडिंग अफ़सर हो. भारतीय नौसेना में एक Commodore जहाज़ों के Flotilla या Squadron का नेतृत्व करता है.

Captain
भारतीय सेना में कनर्ल का बराबर का रैंक है, नौसेना में कैप्टन. एक नौसेना अफ़सर जिसके पास किसी जहाज़ की कमान हो उसे कैप्टन कहते हैं.
ADVERTISEMENT

Commander
नौसेना में काफ़ी कॉमन रैंक है कमांडर. इस पद का इस्तेमाल दूसरी संस्थाओं में भी किया जाता है.

Lieutenant Commander
ये भारतीय सेना के मेजर रैंक के बराबर है.
ADVERTISEMENT

Lieutenant
भारतीय सेना में कैप्टन का बराबर का रैंक है, नौसेना में लेफ़्टिनेंट.

ADVERTISEMENT
Sub Lieutenant
अकैडमी से पास होने के बाद ये रैंक दिया जाता है. ये कमिशन्ड ऑफ़िसर्स की सबसे जूनियर रैंक है.

2. जूनियर कमिशन्ड ऑफ़िसर
Master Chief Petty Officer (First Class)
ये जूनियर कमिशन्ड अफ़सरों में सबसे उच्चतम रैंक है. वैसे तो ये कमिशन्ड अफ़सर हैं पर ये जूनियर कमिशन्ड अफ़सरों की ही भूमिका निभाते हैं. ये भारतीय सेना के सूबेदार मेजर रैंक के बराबर है.

Master Chief Petty Officer (Second Class)
ये भारतीय सेना के सूबेदार रैंक के बराबर है. Chief Petty Rank अफ़सर का प्रमोशन होने के बाद ये रैंक मिलता है.
ADVERTISEMENT

Chief Petty Officer
ये कमिशन्ड और नॉन कमिशन्ड अफ़सरों के बीच में आते हैं. जूनियर अफ़सरों को ट्रेन करने की ज़िम्मेदारी इनके ऊपर होती है. ये भारतीय सेना क

ADVERTISEMENT
Petty Officer
ये एक नॉन कमिशन्ड ऑफ़िसर हैं. ये रैंक, इंडियन पुलिस सर्विस के सब इंस्पेक्टर के, भारतीय सेना में हवलदार के रैंक के बराबर है.

Leading Seaman
Leading Seaman एक जूनियर नॉन-कमिशन्ड रैंक है. ये भारतीय सेना में ‘लांस नायक’ रैंक के बराबर है.
ADVERTISEMENT

Seaman
ये भारतीय नौसेना में सबसे जूनियर रैंक है. एक Seaman जहाज़ पर एक तय समय के लिए काम करता है. Seaman के पास Deck Department, Operations की ड्यूटी होती है.
ADVERTISEMENT
ये लेख लिखने में यहां से सहायता ली गई है- Defence Brat, India Today.