मध्य एशिया के देश किर्गिस्तान में भारतीय मूल के व्यक्ति को सेना में मेजर जनरल स्तर का पद मिला है. मूल रूप से केरल के रहने वाले शेख रफीक मुहम्मद सऊदी अरब में कारोबारी हैं. खलीज टाइम्स के अनुसार, किर्गिस्तान के रक्षा मंत्री अली मिर्जा ने एक सरकारी समारोह में शेख को मेजर जनरल पद पर नियुक्त किए जाने की घोषणा की. किसी देश की सेना में इतने बड़े पद पर भारतीय मूल के व्यक्ति की नियुक्ति असामान्य बात है.

TheNewsMinute

शेख रफीक का परिवार दुबई में रहता है लेकिन उनके पास किर्गिस्तान की नागरिकता है. परिवार को यह नागरिकता देश के पूर्व राष्ट्रपति कुरमानबेक सालियेविच बाकीयेव ने ईरान में हुई एक अनौपचारिक मुलाकात के बाद दी थी. नागरिक के रूप में शेख ने किर्गिस्तान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए. किर्गिस्तान सरकार ने शेख रफीक को सेना का महत्वपूर्ण पद संभालने के लिए आमंत्रित किया है.

khaleejtimes

शेख रफीक ने केरल के कालीकट में जन्म लेने के बाद शुरुआती पढ़ाई वहां पर की थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई जाकर कारोबार की बारीकियों को सीखा और उसके बाद कारोबार करने मध्य-पूर्व एशिया चले गए. उन्होंने वहां के कई देशों में काम किया.