हम हिन्दुस्तानियों की एक ख़ास बात है कि हम जहां जाते हैं, वहां अपना परचम लहरा देते हैं. शायद इसी वजह से दुनिया के अधिकतर देशों में हिंदुस्तानी ऊंचे ओहदों पर दिखाई देते हैं.
इसी क्रम में एक नया नाम Leo Varadkar का शामिल हुआ है, जो आयरलैंड के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं. भारतीय मूल के Leo Varadkar का नाम उनकी पार्टी Fine Gael और कैबिनेट मंत्रियों ने प्रधानमंत्री के लिए मनोनीत किया है. सबसे ख़ास बात ये है कि Leo Varadkar की पहचान देश के एकमात्र Gay नेता के रूप में होती है.
लोगों के समर्थन को देखते हुए Leo Varadkar का कहना है कि ‘मैं इसके लिए लोगों का बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा.’ Leo Varadka के नाम पर उस समय मुहर लगाई गई, जब Enda Kenny ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.
Leo के प्रतिद्वंदी Simon Coveney का कहना है कि ‘Leo ने एक बेहतरीन शुरुआत की है, पर अभी भी दो हफ़्ते का इंतज़ार है. देखना बाकि है कि आगे क्या होता है?’