कुछ हफ़्ते पहले ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा था कि भारतीय रेलवे ने अक्टूबर 15 से 30 नवंबर तक फ़ेस्टिव सीज़न के दौरान 200 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है. इसके बाद रेलवे मंत्रालय ने एक बार फिर यात्रियों को राहत देते हुए विभिन्न ज़ोन्स में 39 और ट्रेनों को चलाने की मंज़ूरी दी है. ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के तौर पर जल्द ही चलाई जाएंगी.
ट्रेन खुलने से 5 मिनट पहले तक करवा सकते हैं टिकट बुक या रद्द
रेलवे यहीं नहीं रुका, अब आप ट्रेन खुलने से 5 मिनट पहले तक टिकट बुक या रद्द करवा सकते हैं. रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से पांच मिनट पहले आरक्षित टिकट बुक कराने की सुविधा मिलेगी या आप इंटरनेट के माध्यम से भी टिकट को बुक या रद्द करवा सकते हैं.
दूसरा टिकट आरक्षण चार्ट 30 से 5 मिनट पहले जारी किया जाएगा
विशेष ट्रेनों में आरक्षण चार्ट दो बार तैयार किए जाएंगे. पहला चार्ट 4 घंटा पहले बनेगा. इस दौरान अगर सीटें खाली रह जाती हैं या कोई अपनी टिकट रद्द करता है तो दूसरा चार्ट 30 से 5 मिनट पहले भी जारी किया जाएगा. इससे पहले कोरोना महामारी के चलते दूसरा चार्ट बनाने का समय आधे घंटे से बढ़ाकर 2 घंटे पहले कर दिया गया था.
ये सभी नियम 10 अक्टूबर से लागू हो गए हैं.