कोरोना वायरस के चलते लोग कहीं आने-जाने से कतरा रहे हैं. यात्रियों की कमी के चलते ही इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक क़रीब 240 ट्रेनों को रद्द करने का फ़ैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने पैसेजंर्स को राहत देते हुए रेल टिकट कैंसिल कराने पर 100 फ़ीसदी रिफ़ंड देने की घोषणा की है.
इंडियन रेलवे ने ट्वीट कर अपने यात्रियों से अपील की है कि कोरोना वायरस आपदा को देखते हुए अत्यंत आवश्यक न होने पर रेलवे स्टेशन पर आने से बचें. इसके साथ ही उन्होंने नए रिफ़ंड रूल्स के बारे में भी बताया. नए नियम 21 मार्च से लेकर 15 अप्रैल 2020 तक लागू होंगे.
इनके मुताबिक अगर इस बीच कोई यात्री अपनी टिकट कैंसिल करता है तो उसे पूरे पैसे वापस किए जाएंगे. इस बीच कैंसिल ट्रेन्स की जगह किसी यात्री को दूसरी ऑपरेशनल ट्रेन में सीट मिली है और वो उससे यात्रा नहीं करना चाहता तो उसे भी टिकट के पूरे पैसे रिफ़ंड किए जाएंगे. ये रूल्स केवल कांउटर से ख़रीदी गई टिकट्स पर लागू होंगे. e-Ticket कैंसिलेशन और रिफ़ंड के किसी भी नियम में बदलाव नहीं किया गया है.
Indian Railways relaxes refund Rules for PRS counter generated tickets. Passengers are advised to avail the facility and avoid coming to Railway Station during the spread of Corona Virus. #NoRailTravel pic.twitter.com/SYXG6T754A
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 21, 2020
इसके साथ रेलवे ने ये भी बताया कि जनता कर्फ़्यू को ध्यान में रखते हुए शनिवार रात 12 बजे से लेकर रविवार रात 10 बजे तक पूरे देश में किसी भी स्टेशन से कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. मेल और एक्सप्रेस ट्रेन्स भी सुबह 4 बजे के बाद नहीं चलाई जाएंगी. 22 मार्च को चलने वाली सभी इंटर सिटी ट्रेन्स भी इस दौरान रद्द रहेंगी.
रेलवे ने कैटरिंग से जुड़े कर्मचारियों के लिए भी जो निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि अगर किसी कर्मचारी को बुखार, सर्दी-खांसी या सांस लेने में दिक्कत है तो वो भारतीय रेलवे में खाना ना बनाए या परोसे.