ये तो हम सब जानते हैं कि हिंदुस्तान में हुनर की कोई कमी नहीं है. इसी बात को एक बार फिर सच कर दिखाया है ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की 12 वर्षीय राजगौरी पवार ने, जिसने इंग्लैंड में हुई British Mensa IQ प्रतियोगिता में सदी के दो महान वैज्ञानिक Albert Einstein और Stephen Hawking को दो नंबर से पीछे छोड़ दिया.

दरअसल, पिछले महीने राजगौरी ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर 162 मार्क्स हासिल किये, जबकि किसी भी सदस्य के लिए इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 18 वर्ष का होना ज़रूरी है. Mensa के मुताबिक, राजगौरी उन 20000 बच्चों में शामिल थी, जो इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने.

इस बारे में राजगौरी कहती है कि ‘टेस्ट देने से पहले मैं काफ़ी डरी हुई थी, पर टेस्ट के बाद मैं परिणाम को ले कर निश्चिन्त हो गई.’

वहीं राजगौरी के पिता डॉ. सूरज कुमार का कहना है कि “ये सब टीचर की कोशिश और राजगौरी की मेहनत की वजह से हो पाया है”

राजगौरी पहली ऐसी भारतीय नहीं है, इससे पहले 11 साल का अखिलेश और 10 साल का ध्रुव भी इस कारनामे को अंजाम दे चुका है.