बधाई हो! ‘ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ (OED) में ‘चड्डी’ शब्द को शामिल किया गया है. इसके अलावा 650 नए शब्दों को भी आधिकारिक तौर पर शामिल किया गया है. आपको बता दें कि ब्रिटिश शासन के दौरान कई राजपत्रों और प्रकाशनों में इस शब्द को खोजा जा चुका है, लेकिन ये शब्द 1990 में बीबीसी पर आने वाली भारतीय अभिनेत्री, मीरा स्याल और संजीव भास्कर की ब्रिटिश-एशियाई कॉमेडी सीरीज़ ‘गुडनेस ग्रेशियस मी’ में मिला. इसमें अभिनेता संजीव भास्कर ने अपने एक डायलॉग में ‘Kiss my a**e’ की जगह ‘Kiss My Chuddies’ बोला था. भास्कर ने इस सीरीज़ में ‘भांगड़ा मफ़िन्स’ का किरदार निभाया है और दूसरे अभिनेता का नाम कुलविंदर घीर है.

इस शब्द को ‘शॉर्ट ट्राउज़र, शॉर्ट्स (कच्छा) के तौर पर परिभाषित किया गया है. ये आम तौर पर ‘अंडरवियर या अंडरपैंट’ होती है.

‘ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ के वरिष्ठ सहायक संपादक, जे. डेंट ने कहा, हर नए शब्द को जोड़ने से पहले उस पर बहुत सोच-विचार किया जाता है, फिर उसे डिक्शनरी में शामिल किया जाता है. इस तिमाही के अपडेट में कुछ नए शब्दों को शामिल किया गया है, जिन्हें हमने #wordswhereyouare और #hobbywords के ज़रिए ड्राफ़्ट किया है.

आपको बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी 2018 में ‘नारी शक्ति’ शब्द को ‘ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी 2018’ में शामिल किया गया था. इसके बाद जनवरी, 2019 में जयपुर साहित्य सम्मेलन में इस शब्द को Oxford Dictionaries 2018 Hindi Word of the Year चुना गया है.

इस शब्द को ‘ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ में जगह मिलने के बाद, लोगों ने इस पर काफ़ी अच्छी-अच्ची प्रतिक्रियाएं दी है, जो आप नीचे देख सकते हैं.
अब इंग्लिश के बीच में अगर ‘चड्डी’ शब्द सुनाई दे, तो चौंकिएगा नहीं,अब ये शब्द हो चुका हैं ग्लोबल. हिन्दी के और किन शब्दों को मिल चुकी है Oxford English Dictionary में जगह, यहां पढ़े https://t.co/iicq0ENPw3
— Quint Hindi (@QuintHindi) March 22, 2019
The Indian word for underpants – #Chuddies – has become the latest entry to the Oxford English Dictionary.#Chaddi or #Chuddi ?https://t.co/1gMStqWHZv
— Anil Dubey (@anilscribe) March 22, 2019
@helloyasser “Kiss my chuddies” can make it into the Oxford English Dictionary and yet Patonkari can’t??? Up your game brohttps://t.co/u0dn6wo1jL
— Surjeet (@Surjeetuuhhh) March 21, 2019
The brand new entrant into Oxford dictionary is none other than our beloved word ‘Chuddies’! So folks, you’d not be wrong in saying, “ Kiss my chuddies!” #chuddies #hinglish #oxforddictionary #weirdwonderfulwords
— Unapologetically Frank (@Unapolo76670815) March 21, 2019
So “Chuddies” gets included into #OxfordDictionary
— ʞǝʌıΛ (@vickky48) March 21, 2019
It will be so relieving for indian expatriate working or settled at English speaking countries.😂😂
‘चड्डी’ को मिली ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में जगह, 650 और भी शब्द जुड़े#OxfordDictionary #Chhaddhi @OxfordWords https://t.co/1fBLf5fPYN
— News World Hindi (@KhabarNwi) March 22, 2019
देश की आज़ादी की लड़ाई में @RSSorg का योगदान| देर से ही सही लेकिन “Recognition” मिला तो सही! और वो भी अंग्रेज़ो से!!!@INCIndia @RahulGandhi @priyankac19
— Rajesh Griglani (@griglani) March 22, 2019
Oxford English Dictionary includes ‘chuddies’ in latest update | India News – Times of India https://t.co/vZ48bH57MU
इसके अलावा भी कई भारतीय शब्दों को ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल किया जा चुका है. इनमें अच्छा, अन्ना, गुलाब जामुन, मिर्च मसाला, गोश्त, कीमा, जुगाड़, दादागिरी, बापू, सूर्य, चमचा, अब्बा, नाटक, चुप, फ़ंडा शामिल हैं. इसके अलावा लूट, बंगला, अवतार, मंत्र, चटनी, खाट, डकैत, डूंगरी, बाज़ीगर, गुरु, पंडित, खाकी, जंगल, निर्वाण, पक्का, पजामा, बरामदा, महाराज और पंच हैं.