बधाई हो! ‘ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ (OED) में ‘चड्डी’ शब्द को शामिल किया गया है. इसके अलावा 650 नए शब्दों को भी आधिकारिक तौर पर शामिल किया गया है. आपको बता दें कि ब्रिटिश शासन के दौरान कई राजपत्रों और प्रकाशनों में इस शब्द को खोजा जा चुका है, लेकिन ये शब्द 1990 में बीबीसी पर आने वाली भारतीय अभिनेत्री, मीरा स्याल और संजीव भास्कर की ब्रिटिश-एशियाई कॉमेडी सीरीज़ ‘गुडनेस ग्रेशियस मी’ में मिला. इसमें अभिनेता संजीव भास्कर ने अपने एक डायलॉग में ‘Kiss my a**e’ की जगह ‘Kiss My Chuddies’ बोला था. भास्कर ने इस सीरीज़ में ‘भांगड़ा मफ़िन्स’ का किरदार निभाया है और दूसरे अभिनेता का नाम कुलविंदर घीर है.

thelinkpaper

इस शब्द को ‘शॉर्ट ट्राउज़र, शॉर्ट्स (कच्छा) के तौर पर परिभाषित किया गया है. ये आम तौर पर ‘अंडरवियर या अंडरपैंट’ होती है.

netchilly

‘ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ के वरिष्ठ सहायक संपादक, जे. डेंट ने कहा, हर नए शब्द को जोड़ने से पहले उस पर बहुत सोच-विचार किया जाता है, फिर उसे डिक्शनरी में शामिल किया जाता है. इस तिमाही के अपडेट में कुछ नए शब्दों को शामिल किया गया है, जिन्हें हमने #wordswhereyouare और #hobbywords के ज़रिए ड्राफ़्ट किया है.

depositphotos

आपको बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी 2018 में ‘नारी शक्ति’ शब्द को ‘ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी 2018’ में शामिल किया गया था. इसके बाद जनवरी, 2019 में जयपुर साहित्य सम्मेलन में इस शब्द को Oxford Dictionaries 2018 Hindi Word of the Year चुना गया है.

wp

इस शब्द को ‘ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ में जगह मिलने के बाद, लोगों ने इस पर काफ़ी अच्छी-अच्ची प्रतिक्रियाएं दी है, जो आप नीचे देख सकते हैं.

इसके अलावा भी कई भारतीय शब्दों को ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल किया जा चुका है. इनमें अच्छा, अन्ना, गुलाब जामुन, मिर्च मसाला, गोश्त, कीमा, जुगाड़, दादागिरी, बापू, सूर्य, चमचा, अब्बा, नाटक, चुप, फ़ंडा शामिल हैं. इसके अलावा लूट, बंगला, अवतार, मंत्र, चटनी, खाट, डकैत, डूंगरी, बाज़ीगर, गुरु, पंडित, खाकी, जंगल, निर्वाण, पक्का, पजामा, बरामदा, महाराज और पंच हैं.