साउथ इंडियन, चाइनीज़ या फिर मेक्सिकन? क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी ड्रीम डाइनिंग फाइव स्टार होटल में न होकर किसी एक्वेरियम में हो, जिसमें हर तरफ पानी ही पानी हो? अगर हां, तो आपका ये सपना साकार हो सकता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं अंडरवॉटर रेस्टोरेन्ट Poseidon की, जिसमें आपके सपनों का डिनर करना अब मुमकिन हो सकेगा. क्योंकि आज से अहमदाबाद में देश का पहला अंडरवॉटर रेस्टोरेंट खुल रहा है.
ये रेस्टोरेन्ट अहमदाबाद के बिज़नेसमैन भारत भट्ट का इनोवेटिव आइडिया था, जो अब हमारे सामने है और इसमें 32 लोग एक बार में डाइनिंग का मज़ा ले सकते हैं. यह रेस्टोरेन्ट सरदार पटेल रिंग रोड पर सनसिटी के पास बना है, जिसकी बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
आपको ये जान कर अचरज होगा कि एक्वेरियम जैसा यह रेस्टोरेन्ट जमीन से 20 फीट नीचे बना है, जिसके चारों ओर एक लाख 60 हजार लीटर पानी भरा हुआ है. इसमें 4000 अलग-अलग तरह की मछलियां भी हैं. इसे बनाने में तीन करोड़ का खर्च आया है.
इस खूबसूरत जगह पर आप इंडियन, थाई, मेक्सिकन कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं. यहां आपके लिए आर्केस्ट्रा भी है. लेकिन अगर आप मांसाहारी हैं तो अभी आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि आपको यहां सिर्फ वेजिटेरियन फूड ही मिलेगा.
तो देर किस बात की? अगर आप खास तरह की डाइनिंग फील करना चाहते हैं तो Poseidon आपके लिए ही है.