भारत में दुर्लभ काले तेंदुए के अलावा गोल्डन टाइगर भी पाया जाता है. ये अपनी प्रजाति का एकमात्र टाइगर है जो असम के काजिरंगा नेशनल पार्क में रहता है. ख़ास बात ये है कि 21वीं सदी का ये इकलौता गोल्डन टाइगर है जो सिर्फ़ इंडिया में ही है. इस टाइगर की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे देख कर लोग ख़ुद को धन्य बता रहे हैं.

twitter

गोल्डन टाइगर की ये तस्वीर आईएफ़एस ऑफ़िसर परवीन कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘क्या आप जानते हैं भारत में गोल्डन टाइगर भी पाया जाता है. 21वीं सदी का ये इकलौता गोल्डन टाइगर(फ़ीमेल) है जो दस्तावेज़ों में दर्ज है. इसकी तस्वीर मयूरेश हेंद्रे ने क्लिक की है.’

इस अनोखे टाइगर को देख सोशल मीडिया हैरान है. आप भी देखिए उनके रिएक्शन:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गोल्डन टाइगर को ‘Golden Tabby Tiger’ भी कहा जाता है. ये बंगाल टाइगर की एक दुर्लभ प्रजाति होती है. फ़िलहाल ये एक मात्र गोल्डन टाइगर है जो जंगलों में रहता है. वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र मयूरेश ने इसका नाम गोल्डी रखा है.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.