इंवेस्टमेंट्स बड़े ही रिस्की होते हैं. मगर आप राकेश झुनझुनवाला हैं तो शायद ये रिस्क आपके लिए बेहद लकी हो सकते हैं. इतने लकी की आप भारत के बड़े इन्वेस्टर कह लाने लगें. शेयर मार्केट के इस दिग्गज निवेशक को कई लोग भारत के वॉरेन बफ़ेट(अमेरिकी इन्वेस्टर समझते हैं.

एक ख़बर के अनुसार, राकेश मशहूर कंपनी Titan में कुछ प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं जिसकी वजह से 2017 में राकेश झुनझुनवाला ने एक दिन में 875 करोड़ रुपये कमाए थे.
अब फ़िलहाल की बात करें तो कोरोना महामारी के चलते जहां कई सारे धंधे ठप पड़ गए हैं वही राकेश झुनझुनवाला ने इस बीच 1,400 करोड़ रूपये कमाए हैं. जी हां ! 23 मार्च, 2020 से उन्होंने हर दिन 5.6 करोड़ रुपये कमाए हैं.
आइए आपको बताते हैं इस कमाई के पीछे की गणित
राकेश झुनझुनवाला ने सितम्बर 2013 में Escorts Ltd. नाम की एक कंपनी के 50 लाख के शेयर ख़रीदे थे. Escorts Ltd. भारत की लीडिंग इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक हैं जो खेती और निर्माण उपकरण बेचती है.

मार्च 23,2020 में कंपनी के शेयर्स 551 करोड़ रुपये पर आकर रुक गए. मगर झुनझुनवाला ने गिरावट आने के बाद भी अपने शेयर्स नहीं बेचे. जिसका नतीजा ये हुआ कि इस साल सितम्बर में कंपनी के शेयर्स में भारी उछाल आई और वो बढ़ कर 1,233 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. जिसका मतलब यह था कि राकेश झुनझुनवाला अब 1,222 करोड़ रुपये के शेयर के मालिक बन गए. यदि आगे इस रक़म को तोड़ा जाए तो प्रतिदिन 5.56 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
तो भाई इतनी गणित के बाद तो आप समझ गए होंगे शेयर मार्केट का बॉस कौन?!




