कंगना रनौत ने अपनी खरी बातों के लिए जानी जाती हैं. अक़सर वो बेबाक बयान देने से पहले ज़रा भी नहीं सोचती हैं. इन दिनों कंगना अपनी फ़िल्म ‘पंगा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो 24 जनवरी को रिलीज़ होगी.


एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने निर्भया केस पर कंगना से सवाल किया. कंगना ने 2012 के निर्भया केस के दोषियों के लिए पब्लिक में फांसी की मांग की.  

Hindi Rush

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक़ कंगना ने कहा, ‘एक आदमी जिसने इतना संगीन जुर्म किया है उसे माइनर नहीं मानना चाहिए. उसे सबके सामने फांसी होनी चाहिए और एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए. निर्भया के माता-पिता ये लड़ाई लंबे समय से लड़ रहे हैं. दोषी को चुपके-चुपके मारना कोई उदाहरण स्थापित नहीं करेगा.’ 

वक़़ील इंदिरा जयसिंह ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर लिखा था,


‘मुझे आशा देवी के दर्द का अंदाज़ा है पर मैं उन्हें सोनिया गांधी के उदाहरण पर चलने का अनुरोध करती हूं, सोनिया ने नलिनी को माफ़ कर दिया था और कहा था उसे नलिनी के लिए मृत्युदंड नहीं चाहिए. हम आपके साथ हैं लेकिन मृत्युदंड के ख़िलाफ़ हैं.’
   

पत्रकार ने इंदिरा जयसिंह के बयान का ज़िक्र किया तो कंगना का जवाब ये था. 

कंगना के बयान पर ट्विटर की प्रतिक्रिया-