दुनिया के सारे बॉयफ़्रेंड एक तरफ़ और ये बंदा एक तरफ़. इंडोनेशिया के एक शख़्स ने अपनी दोनों गर्लफ़्रेंड्स से शादी कर ली क्योंकि वो दोनों में से किसी को दुख नहीं देना चाहता था.
फ़ेसबुक पर वायरल हुए एक वीडियो में दूल्हा, दो दुल्हनों के साथ दिख रहा है.
ये शादी 17 अगस्त को Airtarap, Kalimantan में हुई.
सोशल मीडिया की जनता ने इस शख़्स के लिए तारीफ़ों के पुल बांध दिए. Vice Indonesia की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया में शादियों में दूल्हा-दुल्हन और उसके परिवार को बहुत सारे तोहफ़े दहेज देता है. ये दहेज दूल्हे की, दुल्हन का ध्यान रखने की क़ाबिलियत को दर्शाता है.
इंडोनेशिया के इस दूल्हे ने दहेज नहीं दिया.
तस्वीरें देखकर यही लग रहा है कि दोनों ही महिलाओं को इस शादी से कोई समस्या नहीं है.
दूल्हे ने शादी के बारे में ये कहा,
‘मेरा दिल उन दोनों को दुखी नहीं देख सकता था. इसलिए मैंने दोनों से शादी करने का निर्णय लिया.’
Vice Indonesia के अनुसार, ये पहली बार नहीं हुआ. पहले भी इंडोनेशिया के पुरुषों ने एक ही साथ दो महिलाओं से शादी की है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़