Indore Couple Opened Dhaba For Dogs: जानवर भी हमारे परिवार के सदस्य की तरह होते हैं. ऐसे में इनका ध्यान और देखरेख भी हमारी ही तरह होना चाहिए या नहीं? इसलिए तो इंदौर के इस कपल ने यूनिक आईडिया से सारे Pet Lovers को सरप्राइज़ कर दिया है. उन्होंने डॉग्स के लिए एक स्पेशल Doggy Dhaba खोला है. जहां कुत्तों के बर्थडे मनाने से लेकर सारी स्पेशल ट्रीटमेंट्स दी जाती है. चलिए डॉगी के लिए बने ढाबा की कहानी जानते हैं और अंदर की तस्वीरें देखते हैं-
ये भी पढ़ें- ये Army Camp है या Restaurant, 10 तस्वीरों में देखिए बेंगलुरु का ये अनोखा रेस्टोरेंट
कुत्तों के लिए ढाबा (Dhab For Dogs)-
इंदौर में कुत्तों के लिए काफ़ी यूनिक ढाबा खुला है. जहां आप अपने कुत्ते को ट्रीट देने के लिए ले जा सकते हैं. ये बलराज झाला के दिमाग से निकला आईडिया है जिन्हें कुत्तों से बहुत प्यार है. जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर Doggy Dhaba खोलने का सोचा.
अगर आपके कुत्ते का जन्मदिन है, तो आप उन्हें ट्रीट के लिए यहां ला सकते हैं. क्योंकि यहां उनका बर्थडे मनाया जाता है, स्पेशल Dog केक बनाया जाता है.
बलराज के दिमाग में ये आईडिया कोविड-19 के दौरान आया. क्योंकि सब अपने घरों में बंद रहते थे और कुत्तों को खाना नहीं मिल पता था. तभी इस तरह का ढाबा खोलने का आईडिया उनके दिमाग में आया.
दरअसल, बलराज कोविड-19 से पहले एक होटल में काम करते थे. उन्होंने बताया- “मैं हमेशा से एक Dog लवर रहा हूं. मैं 2019 से पहले तक एक होटल में काम करता था और रात में कुत्तों को खाना खिलाता था.”
इस ढाबे में कुत्तों के लिए शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का खाना मिलता है. जिसका दाम 7 रुपये से लेकर 500 रुपये होता है. जिसमें उन्हें ख़ास सप्लीमेंट्स भी दिए जाते हैं.
बलराज ने बताया कि उनका बिज़नेस ऑनलाइन भी है. जहां कोई भी अपने कुत्ते के लिए खाना ऑर्डर कर सकता है. जहां Dog Food Delivery Boys घर तक खाना पहुंचाते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार का ‘कैदी चायवाला’, जहां लॉकअप में बंद होकर चाय लवर्स लेते हैं चाय की चुस्की
बलराज इस ढाबे में कुत्तों के लिए सोशल एक्टिविटी भी करवाते हैं. इस वीडियो में विस्तार से देखिये-