कुत्तों और इंसान की दोस्ती कोई नई नहीं है. हमने इन दोनों की दोस्ती की कई मिसालें देखी हैं. ऐसी ही एक अलग दोस्ती की मिसाल इंदौर की गलियों में भी देखने को मिली है.  

Free Press Journal की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर में एक ऐसा शख़्स है जो 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 28 Pomerian डॉग्स का ख़याल रखता है. बाबा का अपने कुत्तों के लिए इतना प्रेम है कि गर्मियों में वो उन्हें ठंडा रखने के लिए उन पर मेहंदी लगाकर रखते हैं.

मोहन बाबा की दाढ़ी भी मेहंदी रंग की है. जब मोहन बाबा साईकिल पर अपने कुत्तों के साथ निकलते हैं तो इंदौरियों की नज़र उन पर पड़ती है. लोग उनके पास आते हैं और कुत्तों के बारे में पूछते हैं.  

Free Press Journal से बात-चीत में मोहन बाबा ने बताया कि उन्हें 2 दशक पहले एक नर और मादा Pomerian डॉग मिले थे और यही बढ़कर अब 28 हो गए हैं.

लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि उन्हें कुत्ते ख़रीदने हैं पर मैं इन्हें कभी नहीं बेचता. 

-मोहन बाबा

मोहन बाबा ने बताया कि कुत्तों का ख़याल रखने के लिए हर महीने 15,000 ख़र्च करने पड़ते हैं और वो घूम-घूमकर डोनेशन भी मांगते हैं. लोग उनकी सहायता भी करते हैं. वो मरते दम तक इन कुत्तों की देखभाल करते रहेंगे.