बचपन से ही हम सुनते आये हैं कि इंसान गलतियों का पुतला होता है. उससे कभी भी, कहीं भी गलती हो सकती है. इसी बात को सच साबित करती हुई दिखाई देती हैं मध्य प्रदेश के इंदौर की मालिनी गौड़, जो भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता लक्ष्मण सिंह गौड़ की पत्नी हैं.

दरअसल मालिनी गौड़ ने अपने घर पर एक समारोह का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने अपने स्वर्गीय पति को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी फ़ोटो पर हार चढ़ाया. उनके पति के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी तस्वीर थी, जिसे जाने-अंजाने में मालिनी जी ने हार पहना दिया.

प्रदेश के कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इसे बड़ी चूक बताते हुए मालिनी गौड़ पर कार्यवाही की मांग की है. उनका कहना है कि मालिनी जी से इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है, जबकि वो खुद उसी पार्टी से हैं.

हालांकि इस मुद्दे पर स्थानीय बीजेपी प्रवक्ता ने चुप्पी थम ली है.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब किसी नेता ने इस तरह की ग़लती की हो. इससे पहले भी झारखंड में एक नेता ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को उस समय श्रद्धांजलि दे दी थी, जब वो जीवित थे.

कहा था न, इंसान गलतियों का पुतला होता है.