इंदौर के ‘देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय’ में बीते शुक्रवार को ‘दीक्षांत समारोह 2021’ का आयोजन किया गया. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इस समारोह में कृति जैन नाम की एक छात्रा ने झंडे गाड़ दिये.

अरबिंदो कॉलेज से रेडियोलॉजी में पीजी कर रही कृति को इस समारोह में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 8 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल से नवाज़ा गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी छात्र को इतने सारे गोल्ड मेडल मिले हैं. दैनिक भास्कर से बात-चीत में कृति ने कुछ अहम बातें कहीं जो स्टूडेंट्स अपनी ज़िन्दगी में अप्लाई कर सकते हैं.

कृति ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए भी नियमित पढ़ाई की. उन्होंने 2013 से 2018 के दौरान ‘एम.जी.एम कॉलेज’ से एमबीबीएस किया. अभी वो मास्टर्स सेकेंड ईयर की छात्रा हैं. उज्जैन की कृति को हर विषय में 2-2 गोल्ड मेडल मिले. कृति यूनिवर्सिटी टॉपर होने के साथ ही 4 विषयों में ओवरऑल टॉपर भी हैं.

बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली कृति ने बताया कि, वो बिना गैप के पढ़ाई करती थीं. कृति ने ये भी बताया कि सबकुछ बंद करके सिर्फ़ पढ़ाई करना भी ठीक नहीं है, हर चीज़ में बैलेंस बनाना ज़रूरी है.

कृति को ‘ए.जी.एम कॉलेज’ का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ‘एम.जी.एम ब्लू’ और ‘डॉक्टर आर.पी.सिंह मेमोरियल अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है.