पिछले चार सालों से इंदौर सबसे साफ़ शहर होने के मामले में पहले नंबर पर आ रहा है. उसी शहर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि इंदौर नगर निगम के कर्मचारी फुटपाथ और सड़कों पर रह रहे बुजुर्गों को शहर के बाहर हाईवे पर छोड़ के जा रहे हैं.
In India's cleanest city team of Indore Municipal Corporation dumped aged destitutes on outskirts, later when villagers opposed lugged them back on truck, 2 officials suspended one transferred @ndtv @soniandtv @Suparna_Singh @manishndtv @vinodkapri @rohini_sgh @GargiRawat pic.twitter.com/mLAWc0Pdcd
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 29, 2021
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे नगर निगम की एक गाड़ी बेघर बुजुर्गों को शहर के बाहर हाईवे पर सामान के साथ छोड़ने पहुंची थी. आसपास के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. वायरल वीडियो में लोग ये बोलते दिख रहे हैं कि कम से कम बुजुर्गों को तो यहां मत छोड़ कर जाओ और इसके चलते सारे लोग निगमकर्मियों को लगातार टोक रहे हैं.
स्वछ भारत का सपना इस तरह से पूरा करेंगे।😥 https://t.co/mLk8qRTi3Y
— ashishmeena (@belligerent193) January 30, 2021
I can’t believe that this is done by government. Those who are Associated with this humanityless work, must be punished. Shame on them. https://t.co/hrKVp2KlOO
— Avi patel (@Avipatel999777) January 30, 2021
This is how our cities are getting ‘cleaner’? https://t.co/AMNDvv4TIZ
— Shivi Sukhija (@shhivii) January 30, 2021
V sad day. How can you do this. Show mercy give them a nice place to stay govt. has lot of finance to take care.
— Sunil K Sabharwal (@SunilKSabharwa1) January 30, 2021
humanity is lost completely.@ndtv @ABPNews @republic https://t.co/Uo1tZtl6qv
— Reen Naina (@reenanain7) January 30, 2021
नगर निगम की ओर से सफाई दी गयी कि ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि इन लोगों को ठण्ड के चलते रैन बसेरा में भेजा जा रहा था. इस घटना के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज़िम्मेदार नगर निगम उपायुक्त सहित दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया और साथ भी बुजुर्गों की देखभाल करने के भी निर्देश जारी किये.
बुजुर्गों के प्रति अमानवीय व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 29, 2021
मेरे लिये नर सेवा ही नारायण सेवा है।
हर वृद्ध को आदर, प्रेम और सम्मान मिलना चाहिए; यही हमारी संस्कृति है और मानव धर्म भी।
उम्मीद करते हैं आगे ऐसी अमानवीय घटना देखने को न मिले और लोग भी गलत चीज़ों को देखते ही आवाज़ उठायें.