कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को देश के ‘कूड़ा मुक्त’ शहरों की रेटिंग जारी की. इस दौरान मैसूर, इंदौर और राजकोट समेत देश के 6 बड़े शहरों को ‘फ़ाइव स्टार’ रेटिंग मिली.
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कूड़ा मुक्त शहरों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में सफ़ाई का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि इससे वातावरण को शुद्ध रखने में सहायता मिलती है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले मंत्रालय द्वारा साफ़ सफ़ाई को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई थी. इस दौरान देश के लगभग सभी शहरों ने इसका पालन किया. ऐसे में कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इन शहरों की लिस्ट जारी की गई है.
देश के इन 6 शहरों को मिली है ‘फ़ाइव स्टार’ रेटिंग
And here are the Cities that have made it to the 5 Star Rating. pic.twitter.com/quBa5jimgl
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 19, 2020
इन प्रमुख शहरों को मिली है ‘थ्री स्टार’ रेटिंग
इस लिस्ट में लगभग 50 शहर शामिल हैं.
Here are the cities that have achieved 3 Star Rating pic.twitter.com/IAqezXztuM
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 19, 2020
इसके अलावा देश के क़रीब 70 शहरों को ‘1 स्टार’ रेटिंग मिली है. इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के 7 प्रमुख शहर, उत्तर प्रदेश के 6 शहर, छत्तीसगढ़ के 5 शहर, आंध्र प्रदेश के 4 शहर और दिल्ली व हरियाणा का 1-1 प्रमुख शहर शामिल है.
इस लिस्ट में शामिल शहरों को अलग-अलग पैमानों पर मापा गया है. इसमें रोजाना साफ़ सफ़ाई, प्लास्टिक यूज़ पर बैन, नालों की सफ़ाई, वेस्ट मैनेजमेंट जैसे कई पहलूओं को शामिल किया गया था. इन्हीं आधार पर अलग-अलग शहरों को रेटिंग दी गई है.
‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत भी देश के हर शहर, गांव और कस्बों को इसी तरह से मापा जाता है. हर साल देश के सबसे स्वच्छ शहर का ऐलान किया जाता है.