मध्यप्रदेश का इंदौर शहर इन दिनों कोरोना संक्रमण से बुरी तरह से जूझ रहा है. अकेले इंदौर में ही 842 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गये हैं. जबकि 47 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के डर से इंदौरवासी दहशत में हैं.
इस बीच कुछ शरारती तत्व इंदौर की सड़कों पर पैसे उड़ाकर लोगों के बीच कोरोना का डर फ़ैलाने का काम कर रहे हैं. इसी तरह का एक मामला इंदौर के खातीपुरा इलाके में भी देखने को मिला है.
बीते गुरुवार को खातीपुरा इलाके में एक अज्ञात शख़्स चलती हुई गाड़ी से सड़क पर 50, 100, 200 और 500 के नोट फेंक कर मौके से फ़रार हो गया. सड़क पर नोट गिरने की ख़बर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमण का ख़तरा समझ लोगों ने नोटों से दूरी बना ली. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इंदौर के खातीपुरा में धर्मशाला के सामने सड़क पर कोई 100-200 व 500 के नोट फेंक गया, तो लोग दहशत में आ गये तब नगर निगम के लोंग़ों ने एहतियात से उनको उठाया #CoronaEffect @ABPNews @milindkhandekar @nripendra1784 @Anurag_Dwary pic.twitter.com/YfA6IExHoL
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) April 16, 2020
बताया जा रहा है कि अज्ञात युवक द्वारा 50, 100, 200 और 500 रुपये के कुल 6480 नोट उड़ाए थे.
बीते गुरुवार को ज़ोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील को जानकारी मिली कि ज़ोन 17 के वार्ड क्रमांक 20 में खातीपुरा मेन रोड स्थित खातीपुरा समाज की धर्मशाला के सामने गली में कोई व्यक्ति 50, 100, 200 और 500 के नोट फेंक कर चला गया है. इसके बाद नगर आयुक्त आशीष सिंह के कहने पर इस घटना की जानकारी हीरानगर पुलिस थाना को दी गई.
इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले सभी नोटों को पत्थरों से दबा दिया. इस दौरान अलर्ट किया गया कि नोटों को सेनीटाइज़ किए बिना कोई भी हाथ न लगाए. फिर नगर निगम की टीम ने नोटों को सैनेटाइज़ किया. इसके बाद पुलिस ने सभी नोटों को डंडों से पकड़कर इकट्ठा किया. अब नगर निगम और पुलिस दोनों ही मामले की जांच कर रही हैं.
देश के सबसे साफ़ सुथरे शहर इंदौर में इससे पहले भी मेडिकल टीम पर थूंकने, पथराव करने, पुलिस टीम हमला करने के बाद अब शरारती तत्वों द्वारा लोगों के बीच दहशत फ़ैलाने के लिए सड़कों पर पैसे उड़ाए जा रहे हैं.