दिवाली के दिन इंदौर में वायु प्रदूषण पिछले साल के मुक़ाबले तीन गुना ज़्यादा था. दिवाली के दिन इंदौर की Air Quality, Poor कैटगरी में थी.
Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे शहर में पटाखों पर लगाए गए बैन की अवमानना की गई. 14 नवंबर को इंदौर का Air Quality Index (AQI) 214 था. वहीं पिछले साल दिवाली पर शहर का AQI 67 था.
इंदौर में सबसे ज़्यादा प्रदूषण कोठारी मार्केट में रिकॉर्ड किया गया. इंदौर प्रशासन ने पटाखे जलाने का समय रात के 8 से 10 बजे तक तय किया था, लेकिन इंदौरियों ने नियमों का जमकर उल्लंघन किया.
पिछले साल के मुक़ाबले इस साल शहर में ध्वनि प्रदूषण में भी इज़ाफ़ा हुआ. एवरेज Particulate Matter 10 और Particulate Matter 2.5 भी काफ़ी ज़्यादा बढ़ गए.
Times of India से बातचीत में क्षेत्रिय पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड चीफ़, केमिस्ट डी.के. वगेला ने कहा,
पिछले साल के मुक़ाबले वायु प्रदूषण काफ़ी ज़्यादा था. लगभग 80 फ़ीसदी वायु प्रदूषण का कारण हैं पटाखें.
बता दें कि 0-50 के बीच AQI को सेफ़, 51-100 के बीच AQI को सेटिस्फ़ैक्ट्री, 101-200 AQI को मोडरेट और 201-300 के बीच के AQI को पुअर माना जाता है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़