कोरोनावायरस पैंडमिक (Coronavirus Pandemic) ने दुनियाभर में करोड़ों लोगों की नौकरी, कमाई का ज़रिया छीन लिया है. अच्छे से काम-काज करने वाले कर्मचारियों की भी सैलरी कटने लगी और कंपनियां न चाहते हुए भी लोगों को नौकरी से निकालने पर मजबूर हो गई. उन्नति कर रहे बिज़नेसमैन के भी बिज़नेस ठप्प हो गये. ऐसे ही एक बिज़नेसमैन थे, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले के विकल कुलश्रेष्ठ.
शुरू की डिलीवरी सर्विस
Dainik Bhaskar में छपे लेख के अनुसार, विकल ने डोर टू डोर (Door to Door) फल, सब्ज़ियां और राशन पहुंचाने का ऑनलाइन स्टार्टअप (Online Start Up), Farmers’ Family शुरू किया. मार्च 2021 में इस Start up ने अपना ऐप भी लॉन्च कर लिया.
Your Story से बातचीत में विकल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि लॉकडाउन के बाद लोगों को ताज़ी फल और सब्ज़ियां नहीं मिल रही थीं. Hospitality Background से होने की वजह से विकल को होटल और रेस्टोरेंट को भी होने वाली सबसे बड़ी समस्या (कच्ची फल, सब्ज़ियां लाना) पता थी. इन सबको देखते हुए विकल ने ये अनोखा Start Up शुरू किया.
बंद हो गया पुराना बिज़नेस
बंद हो गया पुराना बिज़नेस
विकल कुलश्रेष्ठ ने हॉस्पिटैलिटी में मास्टर्स किया था और उनका ट्रैवल एंड टूरिज़्म (Travel and Tourism) का बिज़नेस था. 2 दशकों तक काम करने बाद कोरोनाकाल में बिज़नेस बंद हो गया. शुरुआत में विकल को लगा कि हालात सुधरेंगे लेकिन लॉकडाउन की वजह से हालात और बिगड़ गये.
कभी खेती नहीं की और खेती से जुड़ा Start Up
विकल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उन्होंने खेती नहीं कि लेकिन उन्हें खेती-बाड़ी में दिलचस्पी थी. खाली समय में विकल गांव के खेतों पर जाते थे और किसानों से खेती के बारे में सुनते और उनसे बातचीत करते थे. विकल ने छोटी सी टीम बनाई और किसानों के साथ टाइ अप किया.
मार्केट बनाना थी बड़ी चुनौति
विकल कुलश्रेष्ठ के मुताबिक़, मार्केट में जगह बनाने में उन्हें काफ़ी जद्दोजहद करनी पड़ी. शुरुआत में कुलश्रेष्ठ का प्रोडक्ट पसंद आने के बावजूद लोग बाज़ार से ही ख़रीदादरी करते थे. सोशल मीडिया कैम्पेनिंग, वेबसाइट लॉन्च से उन्हें काफ़ी मदद मिली.
Farmers’ Family नोएडा और आस-पास के इलाकों में सामान पहुंचाती है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किसानों से अनाज, फल सब्ज़ियां लाकर, साफ़-सफ़ाई, गुणवत्ता की परख़ करके घर-घर पहुंचाया जाता है.