अभी कुछ ही महीने पहले ये उजागर हुआ था कि आयुष्मान खुराना की पत्नि ताहिरा कश्यप को Stage 0 ब्रैस्ट कैंसर है. इस वजह से उन्हें स्तन हटाने पड़े थे. इस सर्जरी के दौरान ताहिरा को उनके परिवार और बाकी लोगों का काफ़ी सपोर्ट मिला था. ताहिरा ने भी कैंसर से भी अपनी जंग का डट कर सामना किया.
ताहिरा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं मानती हूं कि जब अड़चनें आपके रास्ते में आती हैं, तब आप उसे बुरी तरह से हराते हैं और आप पहले से एक बेहतर इंसान बन जाते हैं. इससे थोड़ी टूट-फूट भी होती है लेकिन तज़ुर्बे वाली होती है.
‘इसलिए अब मेरे भीतर का बेहतर इंसान कैंसर के Stage 1A से लड़ रहा है, इसके लिए कीमोथैरेपी के 12 सत्र होने वाले हैं जिसमें से 6 हो चुके हैं. ये पोस्ट आधी यात्रा पूरी करने को समर्पित है. बची हुई लड़ाई मैं आपके साथ मिल कर लड़ना चाहती हूं. हम होंगे कामयाब!’
ADVERTISEMENT
इंस्टाग्राम पर ताहिरा ने क्या लिखा, आप नीचे पढ़ सकते हैं.
22 सितंबर को ताहिरा ने उजागर किया था कि उन्हें अपने कैंसर के शुरुआती चरण का पता चला है. ताहिरा ने लिखा था, ‘आसान शब्दों में इसे कैंसर की Stage 0 कह सकते हैं.’
ताहिरा और आयुष्मान के दो बच्चे भी हैं- विराजवीर और वरुष्का.
इस साक्षात्कार में आयुष्मान ने ताहिरा के बारे में कहा था, ‘ताहिरा जैसी साथी पा कर मुझे खुशी है, वो बहुत मज़बूत, बहादुर और प्रेरित करने वाली महिला है. उसकी वजह से मेरा ज़िन्दगी देखने का नज़रिया बदला गया है.’