इंस्टाग्राम, फ़ोटोज़, वीडियोज़ शेयर करने का एक ऐप. इस ऐप का चस्का लोगों को ऐसा चढ़ा है कि लोग खाना खाने से पहले, उसकी फ़ोटो खींचते हैं और उसे इंस्टा पर डालते हैं. इस ऐप पर सिर्फ़ फ़िल्टर युक्त चमचमाते चेहरे ही नहीं हैं.

इस ऐप पर सिर्फ़ फ़िल्टर युक्त चमचमाते चेहरे ही नहीं हैं. इस ऐप के ज़रिए Entrepreneurs को, दुनिया की नज़रों से छिपे आर्टिस्ट्स, Chefs को सबके सामने अपना जौहर दिखाने का भी मौक़ा मिलता है. कई मशहूर बैंड्स और म्यूज़िशिएन्स इंस्टाग्राम के ज़रिए अपने फ़ैन्स से जुड़ते हैं और इस वजह से ये ऐप युवाओं के बीच काफ़ी आम हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर बहुत से लोग फ़र्श से अर्श तक पहुंच गए.

इसी तरह कई इंस्टा पेज, विभिन्न विषयों पर लोगों को जानकारी दे रहे हैं, ज़रूरी मुद्दों पर जागरूकता फैला रहे हैं. अगर आपको भारतीय इतिहास में रुचि है तो आपको फ़ोलॉ करने चाहिए ये Pages-

1. Brown History

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस पेज को Montreal के इंजीनियर अहसुन अज़हर चलाते हैं. इस पेज पर आपको लंदन के विद्रोह से लेकर हिन्दुस्तान से जुड़ी कई कहानियां मिलेंगी. अज़हर इस पेज पर निजी तस्वीरें भी डालते हैं.

2. Daak Vaak

नाम के अनुरूप ही है ये पेज. पोस्टकार्ड्स के ज़रिए कहानी कहने की कोशिश करता है ये पेज. इस पेज पर आपक अमृता प्रीतम से लेकर Frida Kahlo तक सबकी जानी-अनजानी कहानियां मिल जाएंगी. 

3. India Lost Found

एक रिपोर्ट के अनुसार इस पेज को भारतीय फ़ोटोग्राफ़र, अमित पसरीचा चलाते हैं. अपने सफ़र और तस्वीरों के द्वारा वो स्मारकों की कहानियां कहते हैं. इस पेज को बनाने का मुख्य लक्ष्य ही था युवाओं को भारतीय इतिहास के क़रीब ले जाना. 

4. Museum of Material Memory

ये एक ऐसा इंस्टाग्राम पेज है जो चीज़ों के इर्द-गिर्द कहानियां कहता है. यहां पुरानी चीज़ें, खानदानी धरोहर की तस्वीरें और उससे जुड़ी कहानियां मिलेंगी

5. Live History India

ये पेज भारतीय इतिहास के अनदेखे अनजानी परतों को खोलकर हम तक पहुंचाने का दावा करता है. पेज पर नज़र डालने पर इसमें पेंटिंग्स से लेकर शख़्सियतों से होते हुए इमारतों से जुड़ी कहानियां भी मिलीं. 

6. History

ये History चैनल का ही इंस्टा पेज है. ज़ाहिर है कि यहां पर भारतीय इतिहास ही नहीं विश्व इतिहास के भी क़िस्से मिल जाएंगे. इस पेज पर दिन के हिसाब से ऐतिहासिक क़िस्से शेयर किए जाते हैं.