इंटरनेट की दुनिया बेहद ख़ूबसूरत है तब तक जब तक कुछ लोग उस पर गंद न मचाने लगे. रेप की लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर आतंकवादी हमले की लाइव स्ट्रीमिंग तक, सब कुछ हो चुका है इंटरनेट पर.


इंटरनेट के घुप्प, काले अंधेरी दुनिया के एक कमरे का पर्दाफ़ाश किया है एक लड़की ने.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फ़ोटोज़ शेयर करने के ऐप Instagram पर ‘Bois Locker Room’ नामक एक ग्रुप पर लड़कियों की तस्वीरें शेयर की जा रही थी, उन पर भद्दे कमेंट्स किये जा रहे थे और उनके साथ ‘कुछ भी’ करने की कल्पनाएं की जा रही थीं. बताया जा रहा है कि इस ग्रुप में शामिल लड़कों की उम्र 17-18 साल है.  

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक़, इस लड़की ने ये भी बताया है कि ग्रुप में शामिल 2 लड़के उसी के स्कूल से हैं. 


गंदगी को साफ़ करने के लिए गंदगी में ही उतरना पड़ता है. हम इस लड़की को सलाम करते हैं. संभावित ख़तरों से परिचित होने के बावजूद इस लड़की ने लड़कों की घटिया करतूत का पर्दाफ़ाश किया. 

लड़की ने इस इंस्टाग्राम ग्रुप के स्क्रीनशॉट्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

ये स्क्रीनशॉट्स पढ़कर अगर आपके मन में ये आता है कि यहां जिन लड़कियों पर बात हो रही है वो ‘कैसी दिखती होगी’ तो शर्म कर लीजिए और एक्सेप्ट करिए कि आप भी उस रेप कल्चर का हिस्सा हैं, जिसे ख़त्म करने की कोशिश में रोज़ न जाने कितने ही लोगों को रोज़ प्रताड़ित किया जाता है. 

इस मामले पर ट्विटर पर भी कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया दी- 

ये स्क्रीनशॉट्स पढ़कर अगर आपके मन में ये आता है कि यहां जिन लड़कियों पर बात हो रही है वो ‘कैसी दिखती होगी’ तो शर्म कर लीजिए और एक्सेप्ट करिए कि आप भी उस रेप कल्चर का हिस्सा हैं, जिसे ख़त्म करने की कोशिश में रोज़ न जाने कितने ही लोगों को रोज़ प्रताड़ित किया जाता है. 

इस मामले पर ट्विटर पर भी कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया दी- 

और अगर आपको घिन आई है तो ज़रा सफ़ाई में हाथ बंटाइए, अगर आपके आस-पास आपको ऐसे किसी व्यक्ति के होने का अंदेशा हो तो उससे सवाल करिए, उन्हें समझाइए. 


रही बात इन लड़कों की, तो अगर इन पर कार्रवाई होती है तो इससे बेहतर बात नहीं हो सकती.

नोट- ये मामला बहुत ज़्यादा ख़तरनाक है, लड़की की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने उसका नाम गोपनीय रखने का फ़ैसला किया है.