इंटरनेट की दुनिया बेहद ख़ूबसूरत है तब तक जब तक कुछ लोग उस पर गंद न मचाने लगे. रेप की लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर आतंकवादी हमले की लाइव स्ट्रीमिंग तक, सब कुछ हो चुका है इंटरनेट पर.
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक़, इस लड़की ने ये भी बताया है कि ग्रुप में शामिल 2 लड़के उसी के स्कूल से हैं.
ये स्क्रीनशॉट्स पढ़कर अगर आपके मन में ये आता है कि यहां जिन लड़कियों पर बात हो रही है वो ‘कैसी दिखती होगी’ तो शर्म कर लीजिए और एक्सेप्ट करिए कि आप भी उस रेप कल्चर का हिस्सा हैं, जिसे ख़त्म करने की कोशिश में रोज़ न जाने कितने ही लोगों को रोज़ प्रताड़ित किया जाता है.
इस मामले पर ट्विटर पर भी कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया दी-
ये स्क्रीनशॉट्स पढ़कर अगर आपके मन में ये आता है कि यहां जिन लड़कियों पर बात हो रही है वो ‘कैसी दिखती होगी’ तो शर्म कर लीजिए और एक्सेप्ट करिए कि आप भी उस रेप कल्चर का हिस्सा हैं, जिसे ख़त्म करने की कोशिश में रोज़ न जाने कितने ही लोगों को रोज़ प्रताड़ित किया जाता है.
इस मामले पर ट्विटर पर भी कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया दी-
If I hear even one person saying shit like ‘it’ll ruin the boys’ lives’ or ‘they’re just kids’ I’m gonna blow up in you face. You know who else is a kid? Literally all the girls whose photos were being shared. #boyslockerroom
— Himani (@paani_pi_ullu) May 3, 2020
every man is part of the problem if they don’t do anything to stop this. every man is at fault. #boyslockerroom pic.twitter.com/6VvB4UrUaP
— h (@guitarnahiaata) May 4, 2020
i was texting with my sister regarding the whole #boyslockerroom thing and this was her reply. she also shared screenshots from her online class chats and what the student’s screen show, guys enter the class with fake names. I’ll add the pictures below pic.twitter.com/cmfaNFMs7m
— aru🐰⁷nsfr (@googieteefies) May 4, 2020
“Yahan naari ka aadar nahi hota maa”
— Aditya Mutharia (@MuthariaAditya) May 4, 2020
Thank you for making everyone realise that you bunch of morons😑#boyslockerroom pic.twitter.com/VpDNVQsRGl
“#/NotAllMen” but there were so many boys in the group and noone ..NOT EVEN A SINGLE BOY CONFRONTED.
— 💜 ⟬⟭ Ni’tae’ka⁷ ⟭⟬ 💜 (@jungkimmin18697) May 4, 2020
So what’s the percentage of “Not all men” ? #boislockerroom #boyslockerroom
Men will stay silent on feminism and equality all their lives but when someone from their gender is called out they’ll suddenly want “equality” and be like “wOmEn AlSo dO iT nA bRO” #boyslockerroom
— Corona what is this behaviour? (@oddtavish) May 4, 2020
और अगर आपको घिन आई है तो ज़रा सफ़ाई में हाथ बंटाइए, अगर आपके आस-पास आपको ऐसे किसी व्यक्ति के होने का अंदेशा हो तो उससे सवाल करिए, उन्हें समझाइए.
नोट- ये मामला बहुत ज़्यादा ख़तरनाक है, लड़की की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने उसका नाम गोपनीय रखने का फ़ैसला किया है.