Internet charges in different countries: आज दुनिया की इंटरनेट के बिना कल्पना करना भी मुमक़िन नहीं है. हर शख़्स इंटरनेट के ज़रिए दुनिया से जुड़ रहा है, अपनी पढ़ाई-लिखाई करता है, यहां तक कि बिज़नेस और दूसरी चीज़ें भी इंटरनेट के ज़रिए हो रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, दुनिया की क़रीब 5 अरब आबादी आज इंटरनेट इस्तेमाल कर रही है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में भी क़रीब 62 करोड़ से ज़्यादा लोग इंटरनेट यूज़ कर रहे हैं. ये संख्या साल 2025 तक बढ़कर क़रीब 90 करोड़ के पार चली जाएगी. इतनी बड़ी आबादी की इंटरनेट तक पहुंच बनाए रखने की ज़िम्मेदारी इंटरनेट प्रोवाइड करने वाली कंपनियों पर हैं. ये दुनियाभर में अलग-अलग क़ीमतों पर इंटरनेट सर्विस देती हैं. ये कुछ देशों में काफ़ी सस्ती दर पर तो कुछ देशों में बेहद मंहगे रेट पर इंटरनेट की सुविधा देती हैं. (Internet charges in different countries)
ये भी पढ़ें: सबसे सस्ते से लेकर महंगे तक, कितनी है दुनियाभर के इन 25 देशों में एक लीटर पेट्रोल की क़ीमत?
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया के अलग-अलग देशों में इंटरनेट की 100 एमबीपीएस की स्पीड के लिए लोगों को महीने में कितना भुगतान करना पड़ता है. (Internet charges in different countries)
1. रूस में इंटरनेट सबसे सस्ता है. यहां आपको 100 एमबीपीएस स्पीड के लिए एक महीने में क़रीब 347 रुपये देने होंगे.
2. तुर्की में आपको इस प्लान के लिए क़रीब 700 रुपये देने होंगे.
3. भारत में यही प्लान आपको क़रीब 800 रुपये में मिलेगा.
4. चीन में इस स्पीड के इंटरनेट के लिए लगभग 1100 रुपये देने पड़ेंगे.
5. श्रीलंका में यही प्लान क़रीब 1200 में मिलेगा.
6. पाकिस्तान में इसके लिए 1550 रुपये चुकाने होंगे.
7. फ्रांस में 2400 रुपये में ये प्लान आपको मिलेगा.
8. बांग्लादेश में इसके लिए क़रीब 2600 चुकाने होंगे.
9. यू.के. में आपको लगभग 3100 रुपये में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा.
10. जापान में इसका दाम क़रीब 3200 रुपये है.
11. साउथ अफ़्रीका में इसका प्राइज़ क़रीब 4200 रुपये है.
12. ऑस्ट्रेलिया में सेम प्लान के लिए 4300 चुकाने होंगे.
13. स्विट्ज़रलैंड में आपको 4700 रुपये महीना देना होगा.
14. कनाडा में इसकी क़ीमत 4800 रुपये है.
15. अमेरिका में इंटरनेट कंपनियां 5000 रुपये चार्ज करती हैं.
16. सऊदी अरब में 5400 रुपये में ये प्लान मिलेगा.
17. ओमान में 5900 रुपये देने होंगे.
18. कतर में सेम प्लान के लिए 7000 रुपये चुकाने होंगे.
19. संयुक्त अरब अमीरात में क़रीब 7500 रुपये देने पड़ेंगे.
20. इथियोपिया में इंटरनेट की महीनेभर की क़ीमत सबसे ज़्यादा है. यहां आपको क़रीब 28,000 रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें: जानिए कितनी है दुनिया के इन 20 देशों में एक पैकेट ‘सिगरेट’ की क़ीमत?
बता दें, इंटरनेट के चार्जस में अलग-अलग कंपनियों और टैक्स के अनुसार थोड़ा-बहुत बदलाव आता है. मगर औसतन सभी का दाम लगभग इतना ही है. (Internet charges in different countries)
ये भी पढ़ें: अपनी पसंदीदा शराब की देश के अलग-अलग शहरों में क़ीमत जानते हैं?