बुधवार को आईबी(इंटेलिजेंस ब्यूरो) और रॉ(रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के प्रमुखों की नियुक्ति हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब कैडर के सामंत गोयल को रॉ का चीफ़ और उनके बैचमेट अरविंद कुमार को आईबी का डायरेक्टर बनाया. 

रॉ के नए चीफ़, सामंत गोयल

Aaj Tak

इस नियुक्ति के साथ ही एक बहुत ही अच्छा संयोग देखने को मिला है. 1984 के आईपीएस बैच के अफ़सर भारत के कई प्रमुख पुलिस पोस्ट पर नियुक्त हैं.


आईबी और रॉ के अलावा, एनआईए, बीएसएफ़, सीआईएसएफ़, आईटीबीपी, एनएसजी और ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के प्रमुख भी 1984 बैच के आईपीएस अफ़सर हैं.  

आईबी के नए चीफ़, अरविंद कुमार

In Khabar

सितंबर 2017 में असम-मेघालय कैडर के वाई.सी.मोदी को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया. जनवरी 2018 में तेलंगाना कैडर के सुदीप लखटकिया को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया.


तीन महीने बाद ही, इस बैच के दूसरे अफ़सर, बिहार कैडर के राजेश रंजन को सीआईएसएफ़ का डायरेक्टर जनरल बनाया गया.   

Jagran Josh

5 महीने बाद, उत्तर प्रदेश कैडर के रजनीकांत मिश्रा को बीएसएफ़ का चीफ़ बनाया गया. 1 महीने बाद हरियाणा कैडर के एस.एस.देसवाल को आईटीबीपी का चीफ़ नियुक्त किया गया.


इस साल जनवरी में गुजरात कैडर के राकेश अस्थाना को बीसीएएस का डायरेक्टर जनरल बनाया गया.