पूरे देश से जिस तरह से रोज़ाना हो रहे मर्डर और रेप की ख़बरें आ रही हैं. उससे ये साफ़ है कि देश की क़ानून व्यवस्था कितनी लचर है. आपराधिक प्रवृति के लोगों में किसी का दर नहीं है. इसके लिए कई बार समाज पुलिस को भी ज़िम्मेदार ठहरता है और कहता है कि वो अपना काम ठीक से नहीं कर रही. लेकिन बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने समाज को आईना दिखाते हुए लोगों को बताया है कि आख़िर अपराध क्यों होते हैं?
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर आईपीएस ऑफ़िसर गुप्तेश्वर पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो बिहार में बढ़ते अपराध के ग्राफ़ को लेकर किए गए सवाल पर पत्रकार पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन जवाब में जो उन्होंने कहा है वो काब़िल-ए- तारीफ़ है.

उन्होंने कहा- ‘अपराध को कम करने की ज़िम्मेदारी केवल पुलिस की नहीं है समाज की भी है. कभी जाति के नाम पर, मज़हब के नाम पर अपराधी का समर्थन करते हो. अपराधी को हीरो बनाते हो, उसकी पूजा करते हो, माला पहनाते हो और फिर अपराध रोकने की बात करते हो. समाज के सभी लोगों को उठना होगा और अपराध के ख़िलाफ लड़ना होगा.’
‘You support criminals in name of caste, religion & party. Welcome them with garlands, worship them, make them hero.’
— Arun Bothra (@arunbothra) December 7, 2019
A policeman opens his heart out. pic.twitter.com/eiilJ2EpNh
उनके इस वीडियो को आईपीएस ऑफ़िसर अरुण बोथरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. ये वीडियो तेज़ी से लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसे देखने के बाद लोग जमकर गुप्तेश्वर पांडे की तारीफ़ करते दिख रहे हैं.
Absolutely right sir.🙏
— Sajeeta Sarangi Tripathy (@TripathySajeeta) December 7, 2019
Very correctly put by the police officer
— Anil Girotra 🇮🇳 (@anilgirotra25) December 7, 2019
Each word is genuine. He didn't spare anyone, anyone
— Raghunath (@blunt_comment) December 7, 2019
What a great statement.salute to him,🙏
— Wounded Healer (@RADLAD9) December 7, 2019
Going to spread this across WA today. @DownloaderBot
— Thanos Chacha (@OhWhyWhyMe) December 7, 2019
100% right
— Gyanendra Kumar Tripathy. (@gktripathy) December 7, 2019
This speech should have been flashed at least for 24 hr on national & local media.
— Rewashankar (@cybercoolie19) December 7, 2019
Alas! We just hear politicians who wanted “justice on the spot”.
गुप्तेश्वर पांडे जी ने बिलकुल सच बात कही है. उनकी इस बात ने समाज को आईना दिखाने का काम किया है. आप इस बारे में क्या सोचते हैं, अपने विचार कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करें.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.