अब पिज़्ज़ा सिर्फ़ Dominos और Pizza Hut में ही नहीं, बल्कि ट्रेन के सफ़र के दौरान भी मिलेगा. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने एक अनोखा क़दम उठाते हुए मुंबई के पांच लोकल स्टेशन पर एनी टाइम पिज़्ज़ा मशीन लगाई गई है. इस मशीन से 8 मिनट में एकदम फ़्रेश पिज़्ज़ा मिलेगा.
मुंबई सेंट्रल में बने वेंडिंग कैफ़ेटेरिया में पिज़्ज़ा मशीन के अलावा फ़्रेश जूस मशीन और फ़ूड वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है. फूड वेंडिंग मशीन के ज़रिए दाल, खिचड़ी से लेकर बिरयानी तक मिलेगी.
As a part of catering modernisation step, IRCTC has installed an automatic Pizza Vending Machine at Mumbai Central Railway Station. This machine will dish out hot pizzas in “mechanised” way for commuters visiting the station. pic.twitter.com/IGSaRDFD9I
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 11, 2019
जैसे, आप मेट्रो में टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट लेते हैं, वैसे ही पिज़्ज़ा मशीन में जो भी पिज़्ज़ा चाहिए वो सेलेक्ट करिए और उसमें पैसे डाल दीजिए आपका पिज़्ज़ा थोड़ी देर में आपके पास होगा.
Times Now के अनुसार, अब सफ़ाई से जुड़ा कोई ईशू नहीं होगा. आप अपने ऑर्डर किए हुए पिज़्ज़ा को ख़ुद बनते भी देख पाएंगे.
इसके अलावा वेंडिंग मशीन से फ़्रेंच फ़्राइज़, पॉपकॉर्न, फ़्रूट जूस और आइसक्रीम का भी आनंद ले पाएंगे.