रेल मंत्रालय ने पिछले कुछ समय में अपनी सेवाओं में कई बदलाव किए हैं. अपनी वेबसाइट को भी यूज़र फ्रेंडली बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने कई कदम उठाए और यात्रियों की सुविधा के लिए Rail Connect App भी लॉन्च किया.

इतने बेहतर सिस्टम के बाद, रेल मंत्रालय ने एक गुगली डाल दी है. टिकट Availability, PNR Status से लेकर Train Between Stations तक की जानकारी प्राप्त करने से पहले अब आपको गणित के सवाल हल करने होंगे.

IRCTC

Indian Railway के वेबसाइट ने एक नया Captcha शुरू किया है. Captcha एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम है, जिससे इंसानों और रोबोट के बीच फ़र्क किया जा सकता है.

पहले Indian Railway के Captcha में सिर्फ़ Letters या Figures ही डालने होते थे, पर अब आपको गणित के सवाल हल करके डालने होंगे.

आपको 544-68=? या 899+70=? जैसे सवाल हल करने होंगे.

IRCTC

सवाल का सही जवाब देने पर ही आप कोई भी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. सिर्फ़ सर्च करने के लिए ही नहीं, हर ट्रांज़ेक्शन पर भी रेलवे के गणित के सवाल हल करने होंगे.

तो भाईसाहब, अब टिकट बुक करवाने के लिए कैल्क्युलेटर लेकर ही बैठें.

Source: TOI

Feature Image Source: DQ India