अगर आप भी औरों की तरह यही सोचते हैं कि मेरा ईमेल आईडी बिल्कुल सुरक्षित है, तो लगता है अब तक आप नींदरलैंड की इस ख़बर से अंजान हैं. दरअसल, पेरिस स्थित Security रिसर्चर Benkow नामक कंपनी ने चौंका देने वाला एक ख़ुलासा किया है.

नीदरलैंड के Spambot नामक हैकर्स द्वारा अब तक 711,000,000 मिलियन ईमेल अकाउंट हैक किए जा चुके हैं. स्पैमर्स हैक किए गए इन एकाउंट्स पर स्पैम मैसेज भेजते हैं और जैसे ही कोई शख़्स भेजे गए मैसेज या फिर लिंक पर क्लिक करता है, उसके बैंक अकांउट की सारी जानकारी कॉपी कर ली जाती है.

ये काफ़ी बड़े लेवल पर Malware ऑपरेशन का हिस्सा होते हैं. ये लोग पीड़ितों का ईमेल और पासवर्ड चोरी कर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं.

लेकिन घबराइए मत हम आपको बताते हैं ऐसा रास्ता जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका ईमेल सुराक्षित है या नहीं? haveibeenpwned.com पर login कर आप पता लगा सकते हैं कि आपका अकाउंट हैकर वेबसाइट है, जो हैक किए गए ईमेल और उसका पासवर्ड बता देती है. इस वेबसाइट पर login करते ही अगर आपको अपना ईमेल और पासवर्ड दिखाई ,दे तो तुंरत अपना पासवर्ड बदल दीजिए.

वेबसाइट का कहना है कि, ‘ईमेल और पासवर्ड हैक वाले का IP Address नीदरलैंड का है. हमारे सर्वर पर बड़ी संख़्या में Files प्राप्त हुई हैं, जिनमें लोगों की व्यक्तिगत जानकारियां थी. 711 मिलियन ईमेल और उनके पासवर्ड भी हमारे सर्वर पर मौजूद हैं.’

इमेल और पासवर्ड हैक करने वाले इन हैकर्स का मकसद आपकी बैंकिग जानकारियां चोरी करना है, इसीलिए अगर आपके पास कोई भी अजीब सा मैसेज या फिर मेल आता है, तो उस पर क्लिक न करें.Source : metro