दुनिया का सबसे बड़ा हैकर ग्रुप Anonymous एक बार फिर चर्चा में आ गया है. अपनी हैकिंग स्टाइल से कई भांडे फ़ोड़ चुके इस ग्रुप ने इस बार निशाना बनाया है दुनिया के सबसे ख़तरनाक आतंकी संगठन ISIS को.
Anonymous के लिए ये पहली बार नहीं है, जब उसने ISIS का अकाउंट हैक किया है. इससे पहले भी इस ग्रुप ने इस आतंकी संगठन के साथ ऐसा किया था. लेकिन इस कारनामे को अंजाम देने वाले हैकर ने बताया कि ISIS के अकाउंट को हैक करना इतना मुश्किल नहीं है. इस काम को अंजाम देने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगता.
Anonymous ने ISIS के करीब 250 अकाउंट्स को हैक किया और उसे पूरी तरह से Gay Porn से भर दिया. पिछली बार भी Anonymous ने कुछ ऐसा ही किया था.
हैकर ने बताया कि ISIS का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने में उन्हें एक मिनट से भी कम का समय लगता है. क्योंकि उनकी तकनीक काफ़ी पुरानी है. Gay Porn पर इस हैकर ने कहा कि वो ISIS को ट्रोल करना चाहता था, इसलिए उसने उनके सभी सोशल मीडिया पेज को Gay और Nude तस्वीरों से भर दिया.
Anonymous द्वारा ट्रोल किए गए पेज जैसे ही वायरल हुए, दुनिया भर से लोगों ने इनका खूब मज़ाक उड़ाया. हर कोई अपनी प्रतिक्रिया करते दिखा.
Apparently ISIS is embracing gay culture because they’ve run out of women. How sad! Gross! Let’s not be like them! #isisgay #gayisis pic.twitter.com/p6M2XZBuMo
— Titus Augustus (@titusaugustus21) 13 January 2017
Unverified but hilarious! #hero #gay #gayISIS #yeasss pic.twitter.com/M5noZ1MBLI
— kathleen kiddo (@djdancingfool) 4 May 2017
Anonymous अकसर हैकिंग की वजह से खुलासे करते रहता है. लेकिन इस बार ISIS के सोशल अकाउंट की हैकिंग ने उन्हें दुनियाभर में स्टार बना दिया है.