मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में लोगों को हैंड सैनिटाइज़र के स्थान पर गौमूत्र दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मंदिर के प्रबंधकों के पास जब सैनिटाइज़र ख़त्म हो गया तब गौमूत्र का इस्तेमाल किया जाने लगा.
‘आज मेरा दोस्त मुझे अंधेरी के इस्कॉन मंदिर कम्प्लेक्स स्थित गोविंदा रेस्त्रां ले गया जहां मेरी सुरक्षा जांच हुई. जांच के बाद उन्होंने मुझे हाथ दिखाने को कहा और हाथ पर कुछ छिड़का जिसकी गंध अजीब थी. जब मैंने पूछा तो उन्होंने बताया वो गौमूत्र है.’
Today my friend took me to Govinda restaurant inside ISKCON Temple complex, Andheri where I had to go through a security check. After frisking they asked me to show my hands and sprayed something which smelled awkward. When I questioned they said it is gaumutra @OfficeofUT pic.twitter.com/Qdx44ungsS
— Raju P. Nair (@RajuPNair) March 15, 2020
India Today से बात-चीत में इस्कॉन मंदिर, जुहू की पारिजाता देवी दासी ने बताया,
पारिजाता ने ये भी जानकारी दी कि रविवार शाम तक सैनिटाइज़र आ गये थे और उन्हें तय जगहों पर रख दिया गया था. पारिजाता ने ये भी बताया कि उन्होंने किसी को गौमूत्र को बतौर हैंड सैनिटाइज़र इस्तेमाल करने पर मजबूर नही किया था.
ट्विटर की पूरे वाकये पर प्रतिक्रिया-
This is disgusting
— Dheeraj Shah (@DheerajShah_) March 15, 2020
I can’t believe bcz how can people do like this
— Abdul Muheet (@Abdulmuheet83) March 15, 2020
What absolute bullshit. What's most annoying is they did it without consent.
— Suresh Mathew (@Suresh_Mathew_) March 16, 2020
Do you have any proof of that or any video taken showing cow urine was sprayed. Stop false allegations
— Rohini #BharatHinduNation (@RohiniShah73) March 16, 2020
Whaaatt!!!
— Pupul (@Pupulmimi) March 16, 2020
First impression is the best impression, what is your impression of ISKON now?😂😂😂😂😂
— Antony Idhaya Amalan_L (@26rose1) March 15, 2020
Violation of human rights !!!
— Bismi Krishna (@KrishnaBismi) March 15, 2020