इज़रायल की एक कंपनी ने अपने 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर लिकर (दारू) की बोतलें निकालीं, जिसमें गांधी जी की तस्वीरें छपी थीं.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, इस हरकत के लिए बुधवार को इज़रायल की उस कंपनी ने भारत सरकार और भारतीय जनता से माफ़ी मांगी.

मंगलवार को राज्य सभा के सदस्यों ने इस विषय पर चिंता ज़ाहिर की थी. चेयरमैन वैंकया नायडू ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से पूरे मामले पर उचित कार्रवाई करने को कहा.
Malka Beer कंपनी के ब्रैंड मैनेजर, Gilad Bror ने अपने बयान जारी करते हुए कहा,
‘Malka Beer भारतीय सरकार और भारतवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए क्षमा मांगती है. हम महात्मा गांधी का सम्मान करते हैं और हमें अपने किए पर पछतावा है.’

Gilad ने ये भी कहा कि इज़रायल स्थित भारतीय एंबेसी द्वारा मामले पर चिंता ज़ाहिर किए जाने के बाद बियर बोतलों के प्रोडक्शन और सप्लाई पर रोक लगा दी गई थी.
कंपनी वालों का कहना है कि बोतलों पर तस्वीर चिपकाने के पीछे उनका इरादा गांधी जी का सम्मान करना था.
इस कंपनी की बियर की बोतलों में इज़रायल के 3 पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीरें भी छापी गई थी. महात्मा गांधी इकलौते ग़ैर-इज़रायली हैं, जिनकी तस्वीर लगाई गई.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़