फ़ेसबुक के स्वामित्व वाली Whatsapp ने एक बड़ा ख़ुलासा किया है. Whatsapp का दावा है कि इज़राइली स्पाईवेयर ‘पेगसस’ के ज़रिए दुनियाभर के करीब 1,400 लोगों के फोन हैक किए हैं. इसमें भारत में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी भी की गई है. 

इस दौरान Whatsapp ने बताया है कि इसी साल मई में इज़रायली स्पाईवेयर ‘पेगसस’ का इस्तेमाल करके भारत के कई पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी की गई थी. 

दरअसल, इसका ख़ुलासा सैन फ़्रांसिस्को की फ़ेडरल कोर्ट में हुआ है, जहां एक केस की सुनवाई चल रही थी. बीते मंगलवार को फ़ेसबुक ने इस संबंध में कैलिफ़ोर्निया की फ़ेडरल कोर्ट में इज़राइल की साइबर इंटेलिजेंस कंपनी ‘एनएसओ ग्रुप’ के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर किया है. 

newslaundry

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, भारत में क़रीब दो दर्जन शिक्षाविदों, वकीलों, दलित एक्टिविस्टों और पत्रकारों से Whatsapp ने संपर्क किया था और उन्हें जानकारी दी थी कि मई में दो हफ़्ते तक उनके फ़ोन अत्याधुनिक सर्वेलेंस में थे. 

हालांकि, Whatsapp ने ये नहीं बताया कि किसके कहने पर पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के फ़ोन हैक किए गए हैं. भारत में कितने लोगों को इसके ज़रिए निशाना बनाया गया Whatsapp ने इसकी जानकारी भी नहीं दी. 

फ़ेसबुक ने लगाए हैं ये आरोप 

Whatsapp का आरोप है कि ‘एनएसओ ग्रुप’ इजराइल की निगरानी करने वाली कंपनी है. इसी कंपनी ने स्पाईवेयर ‘पेगसस’ टेक्नोलॉजी विकसित की है. जिसके ज़रिये वो लोगों की जासूसी करती है. पिछले कुछ समय में चार महाद्वीपों के कई उपयोगकर्ता इसके शिकार बन चुके हैं. इनमें राजनयिक, राजनीतिक विरोधी, पत्रकार और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं. 

indianexpress

इस दौरान Whatsapp प्रमुख विल कैथार्थ ने कहा कि, इस संबंध में हमने क़रीब 1,400 यूज़र्स को मेसेज के ज़रिये इसकी जानकारी दी है. इस सप्ताह हमने जिन भी लोगों से संपर्क किया है उनमें सभी भारतीय यूज़र्स भी शामिल हैं. 

फ़ेसबुक का आरोप है कि एनएसओ ग्रुप ने यूजर्स के स्मार्टफ़ोन को हैक करने के लिए Whatsapp की एक खामी का इस्तेमाल कर ‘यूएस कंप्यूटर फ़्रॉड और अब्यूज एक्ट और कानूनों’ का उल्लंघन किया है. 

indiatvnews

कैसे काम करता है ‘पेगसस’

इस दौरान टारगेट यूजर को एक लिंक भेजा जाता है. लिंक पर क्लिक करते ही ‘पेगसस’ ऑपरेटर को यूजर के फ़ोन के सिक्‍योरिटी फ़ीचर्स से छेड़छाड़ का एक्‍सेस मिल जाता है. फिर बिना यूजर को पता चले फ़ोन में ‘पेगसस’ इंस्‍टॉल कर दिया जाता है. 

एक बार फ़ोन में ‘पेगसस’ इंस्‍टॉल हो गया तो वो ऑपरेटर की कमांड के मुताबिक कोई भी डेटा इधर-उधर कर सकता है. कॉल्‍स, मैसेजेस, कॉन्‍टैक्‍ट्स भेजना बेहद आसान हो जाता है. ऑपरेटर चाहे तो यूजर के कैमरा और माइक को एक्टिव कर हर हरकत पर नज़र भी रख सकता है. 

WhatsApp का दावा है कि सिर्फ़ मिस्‍ड कॉल्‍स के ज़रिए स्‍मार्टफ़ोन्‍स को निशाना बनाया गया. एक मिस्‍ड कॉल से हैक हो सकता है आपका WhatsApp!  

एनएसओ ग्रुप ने खारिज किए फ़ेसबुक के आरोप 

एनएसओ ग्रुप ने एक बयान जारी कर फ़ेसबुक के सभी आरोपों से इंकार किया है. हम इसके ख़िलाफ़ लड़ने के लिए तैयार हैं. हमने लाइसेंस प्राप्त सरकारी ख़ुफ़िया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आतंकवाद और गंभीर अपराध से लड़ने में मदद करने के उद्देश्य से इस तकनीक को विकसित किया है न कि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के ख़िलाफ़ उपयोग के लिए डिज़ाइन किया है. इसने हाल के सालों में हज़ारों लोगों की जान बचाने में मदद की है. 

abpnews

हालांकि, Whatsapp ने भारत के किन पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के फ़ोन हैक किए गए इसकी जानकारी तो नहीं दी, लेकिन Newslaundry ने उनके नाम का ख़ुलासा किया है.   

1- निहाल सिंह राठौड़ 

नागपुर के रहने वाले निहाल सिंह राठौड़ एक मानवाधिकार वकील हैं, जो भीमा कोरेगांव मामले के कई आरोपियों को सामने ला चुके हैं. निहाल को 7 अक्टूबर को सिटीजन लैब के एक वरिष्ठ शोधकर्ता जॉन स्कॉट-रेल्टन से एक मेसेज मिला जिसमें उन्हें निगरानी के लिए अलर्ट किया गाया था.  

2- बेला भाटिया  

बेला भाटिया छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं. आदिवासी अधिकारों के लिए लड़ने के चलते बेला को अक्सर राज्य की सतर्कता इकाईयों द्वारा धमकियों मिलती रहती हैं. क्योंकि उन पर ‘नक्सल समर्थक’ होने के आरोप लगते हैं. 

3- देगरी प्रसाद चौहान 

महाराष्ट्र के रहने वाले देगरी चौहान पेशे से वकील और कार्यकर्ता हैं. जो दलितों और आदिवासियों के सांस्कृतिक और सामाजिक अधिकारों के लिए लड़ते हैं. चौहान को 28 अक्टूबर को स्नूपिंग के बारे में सूचित किया गया था. 

4- आनंद तेलतुम्बडे 

प्रोफ़ेसर, लेखक और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता आनंद तेलतुम्बडे को लगभग 10 दिन पहले सिटीजन लैब से फ़ोन आया था. इस दौरान उन्हें भी स्पाइवेयर के हमले की जानकारी दी गयी थी.   

5- सिद्धान्त सिब्बल 

सिब्बल Wion News TV चैनल के प्रिंसिपल डिप्लोमैटिक और डिफ़ेंस संवाददाता हैं.  

इस तरह के तमाम लोगों के नाम सामने आने के बाद विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में लग गयी है.  

बता दें कि दुनिया भर में Whatsapp का इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब डेढ़ अरब है. भारत में करीब 40 करोड़ लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं.  

ये पहली बार है जब यूजर्स पर इस प्रकार का हमला करने के लिए कंपनी ने किसी निजी संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की हो.