भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवान और उनकी टीम ने चंद्रयान-2 को सफ़ल बनाने के लिए पूरी जी-जान लगा दी थी. हालांकि, उनका ये मिशन 95 फ़ीसदी ही कामयाब रहा, लेकिन उनके जज़्बे को पूरे देश ने सलाम किया था. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिवान एक फ़्लाइट की इकोनॉमी क्लास में सफ़र करते दिख रहे हैं. उनका स्वागत फ़्लाइट में मौजूद दूसरे पैसेंजर्स ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ किया.

सोशल मीडिया पर लोग के. सिवान के आम आदमी की तरह ही इकोनॉमी क्लास में सफ़र करने और बड़ी ही सहजता के साथ लोगों से मिलने की तारीफ़ कर रहे हैं. ये वीडियो एक ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि के. सिवान के आते ही क्रू मेंबर्स और उनके को-पैसेंजर्स ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया. अंतरिक्ष की दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले के. सिवन ने भी बड़ी ही सहजता के साथ उनका अभिवादन स्वीकार किया.
It is so heartening to see ISRO chief #Sivan sir being given a hero’s reception in a flight!! pic.twitter.com/IJth3RTaxI
— Shefali Vaidya ஷெஃபாலி வைத்யா शेफाली वैद्य (@ShefVaidya) October 4, 2019
उन्होंने पैसेंजर्स के साथ सेल्फ़ी भी ली और उनके साथ हाथ भी मिलाया. उनकी इस विनम्रता की लोग जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. साथ ही लोगों ने उन्हें रियल हीरो बताया है. आप भी देखिए:
Good to see India changing and true celebrities are being recognised and applauded.
— Shamendra Bhadauria 🇮🇳 (@ShamendraSingh) October 4, 2019
So proud moment 🙏👌Our Bharat is changing 😊🤗Earlier only film stars and cricket stars used to get such reception. We are heading in the right direction 😊
— Sahana(Renuka)Holimath (@SHolimath) October 4, 2019
Appreciation should go to the crew who honoured our ISRO chief with such a great respect The country is proud
— Pulippaani Siddhar (@Pulippaani) October 4, 2019
This made my day! ❤️
— Aditi Patwardhan 🇮🇳 (@AditiIndiaFirst) October 4, 2019
What is really hartening is the young cabin crew of @IndiGo6E recognising a real hero and giving Mr.#Sivan every bit of respect and a hero’s welcome he deserves. Truly the young Bharath is changing.
— Trading Matrix 🇮🇳 (@KNSrijith) October 4, 2019
Flying economy class ! That’s also so good to see ! 🙏🏻 People like him are so inspiring! Hope new gen learns from likes of him! 💕🙏🏻
— Ritu (@RitumoudgilRitu) October 4, 2019
Following in the footsteps of PM Modi. Humble, down to earth & approachable. A role model for all Indians.
— Mohan S. Menon (@momonyc19) October 4, 2019
He is a Hero.
— vayu (@V__A__Y__U) October 4, 2019
MY ROLE MODEL , SIR DR. K SIVAN
— Kumar Ram (@Kumar07011995) October 4, 2019
(A great contribution for cryogenic engine)
अब तक बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स का ही इस गर्मजोशी के साथ स्वागत होता था. ये हमारे लिए गर्व की बात है कि बदलते भारत में अब वैज्ञानिकों का भी किसी स्टार की तरह सम्मान किया जा रहा है.
News से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.