इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन (इसरो) ने आज सतीश धवन स्पेश सेंटर से EMISAT और 28 नैनो कस्टमर सैटेलाइट्स को सफ़लतापूर्वक लॉन्च किया.
#WATCH Sriharikota: ISRO’s #PSLVC45 lifts off from Satish Dhawan Space Centre, carrying EMISAT & 28 customer satellites on board. #AndhraPradesh pic.twitter.com/iQIcl7hBIH
— ANI (@ANI) April 1, 2019
EMISAT देश की नवीनतम सैटेलाइट है और ये सैनिक बलों को इलेकट्रॉनिक इंटेलिजेन्स देकर सहायता देगी.
लॉन्च के साथ ही एक और ऐतिहासिक निर्णय का आज से अमल हो गया. सतीश धवन स्पेस सेंटर की विज़िटर्स गैलरी को आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया. इस गैलरी से आम जनता लॉन्च की प्रक्रिया देख सकेगी. लॉन्चर और सैटेलाइट की विशेषताओं के बारे में बताने के लिए स्क्रीन्स भी लगाए गए हैं.
अभी सिर्फ़ 1000 विज़िटर्स को ही अंदर जाने की इजाज़त होगी. उनके अनुभव और फ़ीडबैक के आधार पर विज़िटर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी.
The Hindu के मुताबिक, इस लॉन्च की पहले स्टेज में PSLV-QL का नया Variant इस्तेमाल किया गया, जिसमें 4 Strap-On Motors लगे थे.