डेस्टिनेशन वेडिंग के शौक़ीन लोगों को पीछे छोड़ते हुए केरल के कपल ने समुद्र में जा कर शादी कर ली. लोग अभी इस ख़बर को पचा भी नहीं पाए थे, कि एक और ग़ज़ब की न्यूज़ सामने आ गई. केरल में 5 कंपनियों के CEO ने अंडरवॉटर मीटिंग कर सभी को हैरान कर डाला. ये मीटिंग एक मकसद से की गयी थी. मकसद था, लोगों को बढ़ते जल स्तर और समुद्र में बढ़ते प्रदूषण के लिए आगाह करना.

5 IT कंपनी के CEOs ने ये मीटिंग केरल के कोवलम बीच पर रखी थी. ये आईडिया उदय समुद्र ग्रुप ऑफ़ होटल के हेड, राजा गोपाल अय्यर का था. उनके साथ UST ग्लोबल की हीना मेनन, नियोलोजिक्स के डॉ. श्याम कुमार, एवन मोबिलिटी सोल्यूशंस के Rony Thomas और TCS के दिनेश पी. थम्पी थे. कुछ ही दिनों पहले रिपोर्ट आई थी कि भारत में चेन्नई, मुंबई और अंडमान निकोबार के समुद्र सबसे ज़्यादा प्रदूषित हैं. इस रिपोर्ट के हिसाब से, अगर इसे नियंत्रित नही किया गया, तो 2050 तक समुद्र में मछली से ज़्यादा कूड़ा होगा.

इस मीटिंग को समुद्र तट से 50 मीटर की दूरी पर किया गया था. इस मीटिंग के लिए एक U-Shape टेबल का इंतेज़ाम किया गया.

भले ही ये कॉन्फ्रेंस 20 मिनट के लिए ही हुई हो, लेकिन इसका Impact और मेसेज बहुत बड़ा और प्रभावी था.