ये ख़ास ख़बर उन लोगों के लिए है, जो महिलाओं को कमज़ोर समझते हैं. एक महिला गृहणी बनकर घर भी चला सकती है और ज़रुरत पड़ने पर डॉक्टर, इंजीनियर भी बन सकती हैं. ऐसा ही एक ग़ज़ब का कारनामा महाराष्ट्र की महिला ने भी कर दिखाया.

बीते बुधवार को महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन पर 24 साल की एक महिला ने बेटे को जन्म दिया. पति के साथ अस्पताल जा रही इस महिला को ठाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म नबंर 10 पर मां बनने का सुख़द अहसास प्राप्त हुआ है. कहानी यहां से ख़त्म नही, बल्कि शुरू होती है. प्लेटफ़ार्म पर महिला की डिलीवरी की कहानी, काफ़ी दिलचस्प है.

दरअसल, 24 साल की मीनाक्षी जाधव अपने पति संदेश जाधव के साथ ठाणे के रेलवे स्टेशन पहुंची. मीनाक्षी घाटकोपर के एक अस्पताल जाने के लिए लोकल ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी कि अचानक मीनाक्षी को लेबर पेन शुरू हो गया. अपनी पत्नी को दर्द में तड़पता देख, संदेश ने मीनाक्षी की मदद के लिए गुहार लगानी शुरू कर दी. RPF जवान और अन्य यात्रियों की मदद से महिला को प्लेटफ़ार्म नबंर 10 पर ले जाया गया और वहां उसे चादर से चारों तरफ ढंक दिया गया. मौके पर मौजूद RPF ऑफ़िसर, शोभा मोठे ने हिम्मत से काम लेते हुए, अन्य महिलाओं की मदद से मीनाक्षी की डिलावरी कराई और कुछ ही मिनटों में हज़ारों की भीड़-भाड़ वाला, रेलवे स्टेशन बच्चे की किलकारियों से गूंज उठां. अच्छी बात ये है कि आनन-फानन में की गई डिलीवरी में मां और बच्चा दोनों स्वास्थ्य है.

मुसीबत के वक़्त अधिकतर लोगों को समझ ही नहीं आता कि क्या करना चाहिए, ज़िंदगी की विपरीत परस्थितियों में इस महिला ऑफ़िसर ने जिस हिम्मत के साथ महिला की डिलीवरी कराई, वाकई एक सलाम तो बनता है.

Source : indiatimes