कोरोना वायरस के कारण इटली में क़रीब 22,000 लोगों की मौत हो चुकी है. ये महामारी और न फैले इसलिए वहां पर 9 मार्च 2020 को ही पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया था. इसका असर स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा है. पढ़ाई जारी रहे इसलिए वहां पर बच्चों की ऑनलाइन क्लास ली जा रही है. मगर कई इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने के चलते बच्चों को काफ़ी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है.
इटली में रहने वाला 12 साल का Giulio Giovanni भी ऐसे छात्रों में से एक है. वो अपनी पढ़ाई(ऑनलाइन क्लास) को मिस न कर दे इसलिए रोज़ाना घर से 1.6 किलोमीटर की यात्रा कर पढ़ने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठता है.

दरअसल, उनका घर(Tuscan) के पास नेटवर्क की प्रॉब्लम है. इसलिए वो रोज़ाना अपनी क्लासेस अटेंड करने के लिए अपनी मां के साथ इस जगह तक पहुंचता है. यहां इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी है. वो रोज़ाना यहां पर अपनी बुक्स और एक टेबल को साथ लेकर आता है.

Giulio स्कूल न जाने से दुखी है पर उसने हौसला नहीं खोया है. उसने इस बारे में बात करते हुए कहा- वहीं दूसरी तरफ उसकी मां मोबाइल कंपनी के ख़िलाफ क़ानूनी कार्रवाई कर की तैयारी कर रही हैं क्योंकि उन्हें नेटवर्क प्रॉब्लम को ठीक करने में इतना समय लग रहा है.

वहीं दूसरी तरफ उसकी मां मोबाइल कंपनी के ख़िलाफ क़ानूनी कार्रवाई कर की तैयारी कर रही हैं क्योंकि उन्हें नेटवर्क प्रॉब्लम को ठीक करने में इतना समय लग रहा है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.