कोविड- 19 ने सभी की ज़िन्दगी की वाट लगाकर रख दी है. चाहे वो लॉकडाउन हो या वर्क फ़्रॉम होम, ज़िन्दगी ने जो पल्टी खाई है न. ट्रिप्स की प्लानिंग तो होती नहीं थी और अब बहुत मन होने पर भी नहीं जा सकते. 

Pinterest

कोविड के दौर में कहीं बाहर निकलना और ज़रूरी हो गया है, ये अलग बात है कि जा नहीं सकते. यूं तो पहाड़ों पर लोग पहली फ़ुर्सत में जा रहे हैं लेकिन ये वादियों के लिए हानिकारक है. 

Abruzzo Live

ऐसे दौर में हम लेकर आ गये हैं एक गुड न्यूज़. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इटली का एक गांव, Santo Stefano di Sessanio पैसे दे रहा है, वो भी वहां रहने के लिए.

टाउन काउंसिल आपको वहां रहने के लिए तीन साल तक हर महीने पैसे देगा. ये गांव रोम से 2 घंटे की दूरी पर है. यहां आपको रुकने के लिए जगह मिलेगी, जिसका मामूली किराया देना होगा. 

Siviaggia

इस सबके बदले सिटी काउंसिल आपको बस यहां बिज़नेस शुरू करने की अपेक्षा रखती है. अगर आपकी उम्र 18 से 40 के बीच की है तभी सिटी काउंसिल आपकी एप्लिकेशन एकसेप्ट करेगी. इस गांव की कूल आबादी 115 है.