भक्ति और ईश्वर प्रेम का कोई दायरा या बंधन नहीं होता है. इस बात का ताज़ा उदाहरण इटली की रहने वाली 72 वर्षीय महिला हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र स्थित शिरडी के साईं बाबा मंदिर में करीब 28 लाख रुपये की कीमत का सोने का मुकुट दान किया है.

ये इनकी भक्ति ही है, जिसे हम और आप महसूस कर सकते हैं. इनका नाम सेलिनी डोलोरास उर्फ़ साईं दुर्गा है. वो कई सालों से साईं बाबा की पूजा कर रही हैं. इस वजह से वो कई बार भारत भी आ चुकी हैं.

इस बात की पुष्टि श्री साई बाबा संस्थान के न्यासी सचिन तांबे ने की. उन्होंने बताया कि सेलिनी डोलोरास उर्फ साईं दुर्गा ने 855 ग्राम वजन वाला रत्न जड़ित सोने का मुकुट दान किया है.

b’source: TOI’

सचिन तांबे के अनुसार, महिला पिछले नौ सालों से साईं बाबा की अनन्य भक्त है और हर महीने शिरडी आती है.

अपनी भक्ति पर सेलिनी डोलोरास कहती हैं कि वह इटली में साईं बाबा का भव्य मंदिर बनवाना चाहती हैं. उन्होंने बाबा के आशीर्वाद के लिए प्रस्तावित मंदिर का नक्शा साईं बाबा की प्रतिमा के चरणों में रखा है.

ज्ञात हो कि इससे पहले सेलिनी ने सोने में मढ़े दो रुद्राक्ष दान में दिए थे, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये थी.

सचमुच आस्था बेहद पवित्र होती है. 

source: TOI